कटिहार : वेलेंटाइन डे को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी- प्रेमिका एक दूसरे को वेलेंटाइन गिफ्ट देने को लेकर होड़ लगी हुई है. इस कारण बाजारों में गिफ्ट व फुल के दुकानों में रौनक बढ़ गयी है. युवाओं में अपने प्रेमी के प्रति आकर्षक एवं महंगे गिफ्ट को देने का प्रचलन इन दिनों परवान पर है.
दुकानदारों ने दुकान में स्मार्ट फोन के एक से एक मॉडल को बाजार में उतारा है. वेलेटाइन डे को लेकर फुल दुकानदारों में भी काफी उत्साह दिख रहा है. फुल दुकानदार तरह तरह के गुलाब फुल अपने दुकान में मंगाये है तथा उन गुलाब फूलों तथा नये व आकर्षक डिजाइन में गुलदस्ता के दाम बढ़ गये हैं.