कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड में एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने उसे पीट कर अधमरा कर दिया. उसे नगर थाना पहुंचा कर पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया. पीड़ित पक्ष ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित परिवार में पीड़िता के भाई ने नगर थाना पुलिस को दिये लिखित आवेदन व अपने बयान में कहा कि अधिवक्ता को बड़े भाई की तरह मानता था. वह उसकी बड़ी बहन की हुई शादी में दो फरवरी को उसके घर पर भी आया था.
Advertisement
दुष्कर्म के आरोपित अधिवक्ता को पीटा
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड में एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने उसे पीट कर अधमरा कर दिया. उसे नगर थाना पहुंचा कर पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया. पीड़ित पक्ष ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित परिवार में पीड़िता […]
4 फरवरी से नाबालिग रहने लगी खामोश: शादी के दो दिन बाद से ही
दुष्कर्म के आरोपित…
उसकी छोटी बहन खामोश रहने लगी. इस बीच बड़ी बहन घर आयी, तो एक दिन उसे फोन पर किसी से बात करते हुए सुना. फोन पर वह काफी घबरायी हुई थी. जब बड़ी बहन ने उसके फोन के वाइस रिकार्डिंग को सुना, तो दूसरी ओर से अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. इस बात को लेकर बड़ी बहन उस नंबर पर बात की, तो दूसरी ओर से अधिवक्ता फोन पर था. इस बात पर बड़ी बहन ने कहा कि वह सभी उसे बड़े भाई की तरह मानता था, तो वह इस प्रकार की हरकत क्यों किया. इस बात पर दूसरी ओर से धमकी भी दी गयी. जब बड़ी बहन ने पीड़ित नाबालिग से पूछा, तो मामला सामने आया. पीड़िता ने अपने भाई व परिजनों को समझा-बुझा कर कहा कि वह अधिवक्ता है. अगर इस बात को आगे बढ़ाओगे, तो बुरे फंसोगे. इधर परिजनों ने स्थिति को भांप कर पीड़िता को बंगाल अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया, जहां उसकी स्थिति अब भी सही नहीं बतायी जा रही है.
अधिवक्ता को बुला कर लोगों ने जम कर पीटा
:
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के भाई ने अधिवक्ता को अनाथालय रोड में बुलाया, जहां उससे इस बात पूछी जा रही थी कि उसने उसके बहन पर फोन पर अश्लील बाते क्यों की तथा उसे धमकाया क्यों. इस बात पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गया. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. जब बात सड़क पर होने लगी, तो आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गये साथ ही पीड़ित नाबालिग के भाई व उसके सहयोगियों ने उसे पकड़ लिया. इस बीच वहां उपस्थित भीड़ ने अधिवक्ता को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर उसे थाना लेकर पहुंचे. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने घटना को देखते ही घायल को इलाज व उसके मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने नगर थाना में आरोपित अधिवक्ता के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताया:
इधर घायल अधिवक्ता ने कहा कि उसे अनाथालय बुलाया गया था. उसके बाद पूर्व से चल रही रंजिश के कारण उन लोगों ने उस पर दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाते हुए पीट कर घायल कर दिया. उसने यह भी कहा कि उस पर जो आरोप मढ़े जा रहे हैं, वह पुरानी रंजिश के कारण है. उसने कहा कि अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें लड़की बात कर रही थी. जब मैंने बार-बार उससे अपना नाम बताने को कह रहा था, वह कुछ नहीं बोल रही थी. तब मैंने चिढ़ते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :
नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने कहा कि नाबालिग के भाई के बयान पर मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. पुलिस पीड़िता के बयान के पश्चात व आरोपित अधिवक्ता के मेडिकल जांच के आधार पर कार्रवाई करेगी. फिलहाल अधिवक्ता के पक्ष से उसके पिता भी नगर थाना में लिखित आवेदन देने की तैयारी में जुट गये हैं.
मामला अनाथालय रोड का
पीड़ित परिवार ने अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
घायल अधिवक्ता अस्पताल में भरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement