कटिहार : चाइल्डलाइन कटिहार के की ओर से विशिष्ट दत्तक ग्रहण एजेंसी कटिहार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी, केंद्र समन्वयक अरुण कुमार झा,
दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक नीरज ने सफाई कर की. साथ ही सहायक निदेशक डीसीपीयू श्री तिवारी की ओर से संकल्प भी दिलाया गया. उन्होंने कहा कि अपने घर तथा आसपास के 50 मीटर पर साफ सफाई रखेंगे. आसपास कूड़ा व गंदगी दिखे तो उसे स्वयं साफ करें. हर व्यक्ति अगर ऐसा करते हैं तो पूरा कटिहार, बिहार व देश स्वच्छ हो जायेगा. स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में श्री तिवारी की अध्यक्षता में ही स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया.