कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक निवासी एक महिला को उसके ससुरालवालों ने बीती रात पीटकर घायल कर दिया. घटना बाबत घायल महिला अपने पति के साथ महिला थाना पहुंची. जहां मारपीट को लेकर महिला थाना में आवेदन दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम देवी पति महेंद्र भगत को जमीनी विवाद में उसके ससुर व उसके देवर ने पीट दिया. इस बात की शिकायत लेकर महिला नगर थाना पहुंची जहां से उसे महिला थाना भेज दिया.
पीड़िता पूनम ने महिला थाना में दिये आवेदन में कहा है िक वह पति के साथ घर में सो रही थी. देर रात उसके ससुर दीनानाथ भगत, देवर राकेश भगत, विनय भगत उसके कमरे का दरवाजा खोलवाया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसकी पिटाई की. जब उसके पति ने अपने पिता व भाई का विरोध किया तो उनलोगों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया. चोटिल अवस्था में पीड़ित दंपती महिला थाना पहुंचा व प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया. इस संदर्भ में महिला थानाध्यक्ष किरण ने बताया कि आवेदन के आलोक में उसके ससुर व देवर को थाना बुलाया गया है. मामला जमीनी विवाद को लेकर बढ़ी है. मामला घरेलू विवाद का है इसलिए मामले की तफ्तीश कर पुलिस आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आजमनगरपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के खुरियाल आजमनगर स्टेशन के बीच सिंहपुर रेलवे गेट के समीप शुक्रवार की अलहे सुबह ट्रेन की चपेट में आने से छह मवेशी सहित एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आजमनगर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गये. घटना की सूचना पर शव की शिनाख्त को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिनाख्त नहीं होने पर आजमनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आ गयी.
गौरतलब हो कि कटे मवेशी के जिस्म पर पीले रंग से एसकेडी लिखा है, जो किसी बड़े पशु तस्कर का आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में उनकी सक्रियता की तरफ इशारा कर रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो शुक्रवार की अलहे सुबह लगभग पांच बजे आजमनगर की तरफ से एक व्यक्ति छह बैल को लेकर सिंहपुर रेल गेट बंद होने की वजह से गेट की लूप लाइन होकर फिर रेल ट्रैक के किनारे से होते हुए ट्रैक पार कर रहा था. इस दौरान खुरियाल की तरफ से आ रही कंचन कोन्ना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी सहित उक्त व्यक्ति के चीथड़े उड़ गये. इस कारण ट्रेन लगभग एक घंटे मौके पर रुकी रही.