नगर निगम की बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा
Advertisement
सुंदर व स्वच्छ बनेगा शहर
नगर निगम की बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा कमेटी का किया गया गठन, बनायी जायेगी डीपीआर डीपीआर की स्वीकृति के बाद शुरू होगा काम कटिहार : नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ व शहरवासी को रहने लायक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वच्छता नीति, शहरी स्वच्छता योजना के तहत सोमवार को निगम सभागार में […]
कमेटी का किया गया गठन, बनायी जायेगी डीपीआर
डीपीआर की स्वीकृति के बाद शुरू होगा काम
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ व शहरवासी को रहने लायक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वच्छता नीति, शहरी स्वच्छता योजना के तहत सोमवार को निगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी. मेयर विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. शहरी स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिये कई तरह की योजनाओं पर विचार किया गया. सीवर सिस्टम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शुद्ध पेयजल, जल निकासी, शौचालय निर्माण सहित शहर को स्वच्छ बनाने हेतु मार्गदर्शिका के अनुरूप विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही मार्गदर्शिका के आलोक में कमेटी का गठन भी किया गया. यह कमेटी शीघ्र ही नगर निगम को स्वच्छ बनाने को लेकर मार्गदर्शिका में बताये गये विभिन्न प्रकल्प के अनुसार डीपीआर तैयार करेगी.
डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रभावी पहल शुरू हो जायेगी. बैठक में मेयर श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुरूप शहर को स्वच्छ बनाया जायेगा. स्वच्छ भारत बनाने में कटिहार नगर निगम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
उन्होंने कहा कि मार्गदर्शिका के आलोक में कार्य शुरू कर दी गयी है. खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये कुछ वार्डो के लोगों को उत्प्रेरित किया जायेगा. साथ ही शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा. व्यवहार परिवर्तन सहित विभिन्न तरीके से क्षमतावर्द्धन के जरिये कटिहार को एक बेहतर व आदर्श शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में पहल की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, डिप्टी मेयर मंजूर खान, सिविल सर्जन डॉ श्यामचंद्र झा, अंचल पदाधिकारी कृष्ण कुमार, शिक्षाविद प्रो पी एन केशरी, प्रो दिलीप झा, अशोक कुमार, दीपक पोद्दार, दिल्ली से आये उप कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार, निगम पार्षद बिमल सिंह बेगानी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement