फलका : थाना क्षेत्र के फलका बाजार में बुधवार को स्टेट हाइवे 77 पर शाम चार बजे अनियंत्रित ट्रक ने फलका निवासी राजेश दास के छह वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार को रौंद दिया. इससे बालक के बांया पैर कुचल गया. ग्रामीणों ने घायल बालक को अस्पताल ले गये, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बीच चालक सड़क पर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. इससे घंटों सड़क पर आवागमन बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा ट्रक बीआर
43 क्यू 0786 कुरसेला से मीरगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच मुख्य बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप बालक अपने घर से खेलते हुए सड़क पर आ गया. इसी बीच बालक ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भारी वाहन होने के कारण ट्रक को पुलिस नहीं हटा सकी. इससे दो घंटे तक सड़क जाम रहा. घटना के बाद से बच्चे की स्थिति देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.