सदर अस्पताल . देर रात वार्ड में संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ी गयी महिला
Advertisement
अनजान चेहरे से अस्पताल में खौफ
सदर अस्पताल . देर रात वार्ड में संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ी गयी महिला शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मी ने एक महिला को संदिग्ध हाल में पकड़ा. अलसुबह वह बाथरूम जाने का बहाना कर फरार हो गयी. उक्त महिला के फरार होने में अस्पताल प्रशासन की भी लापरवाही साफ झलक रही है. […]
शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मी ने एक महिला को संदिग्ध हाल में पकड़ा. अलसुबह वह बाथरूम जाने का बहाना कर फरार हो गयी. उक्त महिला के फरार होने में अस्पताल प्रशासन की भी लापरवाही साफ झलक रही है.
कटिहार : सदर अस्पताल का प्रसव वार्ड आज भी सुरक्षित नहीं है. रविवार की देर रात सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रवेश करती एक संदिग्ध महिला को निजी सुरक्षा कर्मी ने रोका. महिला ने सुरक्षाकर्मी से बताया कि वह अपने मरीज से मिलने आयी है. जब सुरक्षाकर्मी ने कहा कि कौन मरीज, तो इस पर महिला सुरक्षा कर्मी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करने लगी. उक्त महिला के जान पहचान का कोई मरीज नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सुबह तक उसे पकड़ कर रखा.
पर, अलहे सुबह महिला बाथरूम जाने का बहाना बना कर फरार हो गयी. रविवार की देर रात एक अज्ञात महिला प्रसव वार्ड की ओर जा रही थी. उसी क्रम में निजी सुरक्षा कर्मी राजेंद्र रविदास ने उसे रोककर पूछताछ की, तो महिला ने बताया कि वह अपने मरीज के पास जा रही है. जब सुरक्षा कर्मी महिला को प्रसव वार्ड में लेकर पहुंचा, तो वहां उसकी पहचान का कोई मरीज नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने महिला स्वास्थ्य कर्मी आदि के सहयोग से उसे कमरे में बंद कर दिया. अहले सुबह आरोपित महिला बाथरूम जाने का बहाना बना फरार हो गयी.
पहले भी बच्चे की हो चुकी है चोरी :
संभवत: उक्त महिला प्रसव वार्ड से बच्चा चुराने आयी हो, लेकिन पकड़े जाने पर वह इसमें असफल रही. बीते माह पूर्व सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गयी थी. बाद में पुलिस ने एक पुरुष व महिला को संदेह के आधार पर पकड़कर उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर नवजात बच्चे को मनसाही से बरामद किया था. इसमें तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
पकड़ी गयी महिला व संदिग्ध महिला के पकड़े जाने की सूचना से वार्ड में भयभीत दिखे मरीज के परिजन.
महिला के पकड़े जाने पर पुलिस को क्यों नहीं दी गयी सूचना
सुरक्षाकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी उक्त महिला को रात भर अपनी कस्टडी में क्यों रखे रहे
क्या महिला वास्तव में फरार हो गयी या उसे भगा दिया गया
पूर्व में भी सदर अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को इतने हल्के में क्यों लिया
प्रसव वार्ड में अनजान महिला के घूमने व पकड़े जाने की बात उन्हें सुबह में पता चली थी, लेकिन वहां जाने से पूर्व ही महिला फरार हो गयी थी. इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है.
एससी झा, सीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement