19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से बाल-बाल बचे सांसद

हादसा टला . साेंधाधार पर बने चचरी पुल को कर रहे थे पार, टूटा सांसद तारिक अनवर उस समय बाल-बाल बच गये, जब वह साेंधाधार पर बने चचरी पुल काे पार कर रहे थे. चचरी पुल टूट गया और सांसद नदी में गिर गयी, तभी लोगों ने उन्हें खींच कर बाहर निकाला. इसके बाद सांसद […]

हादसा टला . साेंधाधार पर बने चचरी पुल को कर रहे थे पार, टूटा

सांसद तारिक अनवर उस समय बाल-बाल बच गये, जब वह साेंधाधार पर बने चचरी पुल काे पार कर रहे थे. चचरी पुल टूट गया और सांसद नदी में गिर गयी, तभी लोगों ने उन्हें खींच कर बाहर निकाला. इसके बाद सांसद ने लोगों को उक्त जगह पर पुल बनवाने के िलए प्रयास करने का आश्वासन दिया.
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत सांसद तारिक अनवर सोंधाधार पर बना चचरी पुल पार कर रहे थे. इस बीच चचरी पर ज्यादा वजन होने से वह टूट गयी और सांसद अनवर चचरी से नीचे गिरने लगे. इस बीच ग्रामीणों ने उनका हाथ पकड़ कर बाहर निकाला तब जाकर सांसद की जान में जान आयी. उक्त वाकया शनिवार की दोपहर का है. सांसद प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के पथड़वार पंचायत के मंझेली गांव में कार्यक्रम में शिरकत कर विधान सभा क्षेत्र के ही शीतलपुर पंचायत के सोंधाधार पर बने चचरी पुल को पार कर रहे थे. इस बीच चचरी पुल बीच से टूट गया और सांसद पानी के भीतर डूबने लगे.
इस बीच पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने हाथ पकड़ कर उनको निकाला, तब जाकर उनके जान में जान आयी. उधर सांसद ने अपनी जान बचाने के लिए लोगों धन्यवाद देते हुए जल्द ही चचरी पुल की जगह पुल निर्माण की बात कहे. उन्हाेंने कहा कि पुल निर्माण के लिए वे खुद प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह से बात करेंगे, क्योंकि पुल निर्माण के लिए उनकी अनुशंसा जरूरी है. उनकी अनुशंसा के बगैर पुल निर्माण नहीं हो सकता है. पुल निर्माण के लिए वह हरसंभव कोशिश करेंगे. जनता की परेशानी उन्हें महसूस हुई है. शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
यही चचरी पुल जिसके टूटने पर बाल-बाल बचे सांसद.
पुल बनवाने के िलए दिया आवेदन
घटना के बाद ग्रामीणों ने सांसद को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि बीडी 54 नंबर सड़क सोंधाधार पर आजादी के 69 वर्ष बाद भी पुल निर्माण नहीं हो सका है. आजमनगर, प्राणपुर, अमदाबाद प्रखंड को जाने का यह मुख्य मार्ग है. उक्त चचरी पुल से रोजाना हजारों लोगों सहित स्कूली बच्चों का आना जाना होता है. पुल नहीं रहने के कारण कई लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. आवेदन देने वाले नजरुल हक, मो मुर्शीद आलम, सेराफुल हक, अफलातून, परवेज आलम, अर्जद अली, दिनेश प्रसाद, मो आलम, मो नाहीद, नूरजहां, मुन्ना झा आदि ने सांसद से अविलंब उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने की मांग की है.
इस हादसे से जनता की परेशानी महसूस हुई : सांसद
सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जो हादसा उनके साथ हुआ. इससे उनको जनता की परेशानी महसूस हुई है. इस समस्या को दूर करने के लिए वह विधायक विनोद कुमार सिंह से पुल निर्माण की अनुशंसा को लेकर बात करेंगे. पुल निर्माण जल्द ही कराया जायेगा, ताकि आगे इस तरह की दुर्घटना न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें