19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटी मिठाई से बचें नहीं तो पड़ेंगे बीमार

कटिहार : त्योहारों का मौसम आते ही खाद्य्र सामग्री बिक्री करने वालों की पौ बारह हो जाती है. दरअसल जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. […]

कटिहार : त्योहारों का मौसम आते ही खाद्य्र सामग्री बिक्री करने वालों की पौ बारह हो जाती है. दरअसल जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का जागरूकता अभियान प्रशासन द्वारा नहीं चलाया जाता है. साथ ही खाद्य सामग्री बेचने वालों का निरीक्षण भी विभागीय स्तर पर नहीं हो रहा है.

ऐसे में खाद्य सामग्री बेचने वालों का मनोबल बढ़ा रहता है. दीपावली व छठ जैसे त्योहारों में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से होती रही है. फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय-समय पर जांच नहीं होने से लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि कौन सी खाद्य सामग्री मिलावटी है तथा कौन सी सामग्री सही है, इसकी जानकारी नहीं हो पाती है.

डीएम को सौंपा है मांगपत्र : मिलावटी खाद्य सामग्री पर रोक लगाने तथा समय-समय पर जांच कराये जाने को लेकर कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार ने डीएम को मांग पत्र सौंपा है. डीएम को सौंपे मांग पत्र समिति के जिला सचिव शिव शंकर रमानी ने कहा है कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों त्योहारों को देखते हुए बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है. ऐसे में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचे जाने पर रोक लगायी जानी चाहिये तथा अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाना चाहिये. मांग पत्र सौंपने वालों में शेकू खान, शेखर यादव, सनातन कुमार, नाडु दास भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें