महिलाएं असुरक्षित, बेखौफ हुए अपराधी
अपराधियों ने मृत महिला की एक आंख निकाली
दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला स्थित गार्ड पाड़ा में लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव गुरुवार को नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है. इस बाबत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्ड पाड़ा में एक महिला का शव देखा तो लोगों की भीड़ जुट गयी. इस क्रम में लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचित किया. महिला की शव की जानकारी होते ही नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रणधीर कुमार पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया.
वहीं मृत महिला की एक आंख गायब देख स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि महिला के साथ कही दुष्कर्म के बाद तो हत्या नहीं की गयी है. नगर थाना पुलिस ने जब शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया तो पता चला कि मृत महिला भिक्षुक थी. इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने भी मृतक महिला को भिक्षुक बताया है.
शव की आंख निकाल लेने की बात पर श्री कुमार ने कहा कि देर रात मौत होने के कारण अहले सुबह पक्षी या किसी जानवर ने आंख को नोच डाला होगा.