कटिहार : शहर के अमला टोला स्थित दुर्गापूजा कमेटी की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि छह माह पूर्व से ही इसकी तैयारी की जा रही है. पंडाल का मुख्य आकर्षण यह है कि पंडाल को असम से लाये एक खास किस्म के बांस से निर्माण कराया जा रहा है.
पंडाल की रूपरेखा दिल्ली के मयूर मंदिर के तर्ज पर करायी जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि पंडाल के साथ प्रतिमा का भी स्थानीय स्तर पर निर्माण कराया जा रहा है. संतोष पाल के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस पंडाल की अनुमानित लागत सात लाख रूपये से ज्यादा है. इसमें कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान है. बंगाल से आये कारीगर मदन कुंडू की टीम द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.