नगर निगम . खाली जमीन से टैक्स वसूली के आदेश का होने लगा विरोध
Advertisement
आंदोलन की जमीन हो रही तैयार
नगर निगम . खाली जमीन से टैक्स वसूली के आदेश का होने लगा विरोध नगर निगम क्षेत्र की खाली पड़ी जमीन पर भी टैक्स वसूलने संबंधी आदेश को लेकर विरोध शुरू हो गया है. नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर तुगलकी आदेश वापस नहीं लिया गया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा. कटिहार : […]
नगर निगम क्षेत्र की खाली पड़ी जमीन पर भी टैक्स वसूलने संबंधी आदेश को लेकर विरोध शुरू हो गया है. नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर तुगलकी आदेश वापस नहीं लिया गया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा.
कटिहार : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्र की खाली पड़ी जमीन पर भी टैक्स वसूलने संबंधी जारी किये गये आदेश को लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है. सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ, बुद्धिजीवियों ने विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी किये गये आदेश को तुगलकी बताते हुए सड़क से विधानसभा तक आवाज बुलंद करने की घोषणा की है. जनप्रतिनिधि व राजनीतिज्ञों ने साफ तौर से कहा है कि कटिहार नगर निगम की तुलना भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना आदि से करना बिलकुल गलत है. कटिहार नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण इलाके की भूमि को शामिल किया गया है. इसे अब तक नगर निगम की सुविधा नहीं मिली है. न ही वह इलाका विकसित हुआ है.
जनहित के विरुद्ध है आदेश : निखिल : पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी आदेश को जनहित के विरुद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम कटिहार के क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि को भी शामिल किया गया है. अगर ऐसे जमीन से टैक्स वसूली जायेगी, तो भूस्वामी औन-पौने दाम में बिचौलियाें के माध्यम से जमीन बेचने को मजबूर हो जायेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि इस जनविरोधी आदेश को तुरंत वापस लिया जाना चाहिये.
होगा बड़ा आंदोलन : कुणाल. युवा कटिहार के संरक्षक समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के बाद नगर निगम में टैक्स में वृद्धि का प्रसताव पास कर दिया. यह जनहित के लिए अच्छी बात नहीं है. शहर में गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों की बड़ी तादाद है. उन्होंने कहा कि वैसे लोग टैक्स चुकाने में सक्षम नहीं होंगे. ऐसे में जमीन बेचकर भागने को विवश होंगे. पिछले वर्ष भी यह फरमान आया था. इस पर आंदोलन भी किया गया था. इसआदेश के विरोध में नौ सितंबर को युवा कटिहार की बैठक कर आंदोल की रूपरेखा तैयार की जायेगी. टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
सरकार का आदेश गलत : संजय.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने नगर निगम क्षेत्र से टैक्स वसूली संबंधी दिये गये आदेश को गलत बताते हुए कहा कि सरकार व नगर निगम प्रशासन को निगम क्षेत्र के सभी हिस्से को विकसित करना चाहिये. नगर निगम के अनुरूप लोगों को सुविधा दी जानी चाहिये. उसके बाद ही टैक्स वसूलने की बात होनी चाहिये. राज्य सरकार टैक्स वसूली संबंधी आदेश को वापस ले.
एनसीपी कटिहार शहरी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के साथ है तथा ऐसे आदेश की तीव्र निंदा करती है.
जनविरोधी है यह आदेश : जाहिद. लोजपा के जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा टैक्स वसूली संबंधी दिये गये आदेश की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि कटिहार नगर निगम के लोगों को पूरी सुविधा आज तक नहीं मिल सकी है. शहर में नगर निगम के अनुरूप व्यवस्था नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों के भूभाग को शामिल कर नगर निगम बनाया गया है. ऐसे क्षेत्र अभी भी अविकसित हैं. खाली पड़ी जमीन से टैक्स लेना निंदनीय है. ऐसे आदेश को वापस लेना चाहिये.
सरकार का तुगलकी फरमान : चंद्रभूषण. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर ने राज्य सरकार के टैक्स वसूली संबंधी आदेश को तुगलकी फरमान बताया है. श्री ठाकुर ने कहा कि जनहित व सुशासन की बात करने वाली नीतीश सरकार लोगों से जबरन टैक्स वसूलना चाहती है. नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण इलाके की खेतिहर जमीन को भी शामिल किया गया है. अब ऐसे जमीन से टैक्स वसूलने पर जमीन मालिक उसे बेचने पर मजबूर हो जायेंगे.
बगैर सुविधा दिये व क्षेत्र को विकसित किये अधिनियम व नियमावली का हवाला देकर टैक्स वसूलना कतई ठीक नहीं है. ऐसे आदेश के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा.
आदेश जनभावना के विपरीत : आरएन मंडल. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व केबी झा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राजेंद्र नाथ मंडल ने राज्य सरकार के टैक्स वसूली संबंधी आदेश की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार नगरवासियों को नगर निगम के मानक के अनुरूप सुविधा देने में नाकाम रही है. ऐसे में सरकार खाली पड़ी जमीन पर टैक्स लेकर भूस्वामी को जमीन बेचने के लिए विवश किया जा रहा है.
खाली जमीन पर टैक्स वसूलना गलत : राम सुंदर. शहर के अविकसित क्षेत्र तियर पाड़ा निवासी व शिक्षाविद राम सुंदर मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार के खाली जमीन पर टैक्स लेने संबंधी जो आदेश दिये गये हैं. उन्हें किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता. उनका मोहल्ला नगर निगम क्षेत्र में है, लेकिन स्थिति गांव से भी बदत्तर है. सड़क, बिजली, आवास, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उनके मोहल्ले में नहीं है. ऐसे में टैक्स वसूलना कतई उचित नहीं है.
यह गरीब विरोधी है फरमान : प्रमोद. जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रमोद साहा ने कहा कि नगर विकास विभाग का यह फरमान गरीब विरोधी है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस फरमान से भू-माफियाओं को फायदा होगा, जबकि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार कटिहार से पलायन को विवश होंगे.
इस पर सभी लोगों को एकजुट होकर सख्ती के साथ विरोध करना चाहिए.
टैक्स वसूलने को होगा विरोध : पुतुल. शहर के इमरजेंसी कॉलोनी निवासी व व्यवसायी संजय सिंह पुतुल ने राज्य सरकार के टैक्स वसूली संबंधी आदेश की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस आदेश को वापस ले. नहीं तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा.
सीएम से मिलेंगे विधायक तारकिशोर
सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विभाग के प्रधान सचिव द्वारा नगर निगम क्षेत्र से टैक्स वसूली संबंधी दिये गये आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व प्रधान सचिव से मिलकर अधिनियम व नियमावली में संशोधन करने की मांग करेंगे.
कटिहार नगर निगम क्षेत्र अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है. ऐसे में खाली पड़ी जमीन से टैक्स वसूलना न्यायोचित नहीं है. इस संदर्भ में प्रधान सचिव को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए उनके द्वारा जारी आदेश को रद्द करने की मांग भी की गयी है.
विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया िजले में आज भरेंगे हुंकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement