मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस के दिन कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय का निर्धारण किया गया. अनुमंडल कार्यालय में सुबह आठ बजे, कोर्ट परिसर में 8:10, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 8:20, सीडीपीओ कार्यालय में 8:30, अनुमंडलीय अस्पताल में 8:40, बीपीएसपी उच्च विद्यालय में 8:55, पीएचसी में 9:5, बीआरसी भवन में 9:15, नगर पंचायत कार्यालय में 9:25, मनिहारी थाना में 9:40 का समय झंडोत्तोलन के लिए निर्धारित किया गया.
मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता दिनेश कुमार मंडल, सीओ चंद्र कुमार, सीडीपीओ संगीता कुमारी, मनरेगा पीओ सुदीप कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, प्रखंड प्रमुख श्रवण साह, अधिवक्ता प्रद्युम्न ओझा, प्रमोद झा, अंगद ठाकुर, प्राचार्य नंद कुमार यादव, सैदूर रहमान, विनोद कुमार आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सुप्रिया श्री आदि उपस्थित थे.