कुरसेला (कटिहार) : कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक भानू अग्रवाल की पुत्री स्पर्श (04) के अपहरण के पांच दिन बाद भी पुलिस उसे बरामद करने में नाकाम साबित हुई है. पांच दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्ची की बरामदगी के लिए एसटीएफ को भी लगा दिया है. एसटीएफ की टीम एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में बच्ची की बरामदगी के लिए नेपाल रवाना हो चुकी है. साथ ही स्थानीय पुलिस की एक टीम भी नेपाल में बच्ची की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक किसी तरह की कोई सफलता एसटीएफ व जिला पुलिस को नहीं मिली है.
Advertisement
स्पर्श की बरामदगी के लिए एसटीएफ की टीम पहुंची नेपाल
कुरसेला (कटिहार) : कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक भानू अग्रवाल की पुत्री स्पर्श (04) के अपहरण के पांच दिन बाद भी पुलिस उसे बरामद करने में नाकाम साबित हुई है. पांच दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्ची की बरामदगी के लिए एसटीएफ को भी लगा […]
स्पर्श की बरामदगी…
स्पर्श की बरामदगी के लिए एसटीएफ टीम को लगाये जाने से लोगों व परिजनों की उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा. मालूम हो कि तीन अगस्त को स्कूल से लौटने के दौरान स्पर्श का अपहरण कर लिया गया था. घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची की बरामदगी की बात तो दूर, उसका पता लगाने में भी पुलिस नकाम रही है.
ऐसे में लोगों के बीच बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री की पहल पर एसटीएफ को लगाया गया है. एसटीएफ एसपी शिपदीप लांडे को तेजतर्रार एसपी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कई बड़े मामलों का खुलासा भी किया है. वहीं घटना के पांच दिन बाद भी बच्ची के बरामद नहीं होने से परिजनों के सब्र का बांध पूरी तरह से टूटता जा रहा है. लगातार दुआओं व प्रार्थना का दौर जारी है. पीड़ित परिजन के घर नेताओं, शुभचिंतकों का आना जारी है.
एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में टीम कर रही छापेमारी
पांच दिन बाद भी अपहृत स्पर्श की नहीं हो सकी बरामदगी
स्पर्श को अगवा कर नेपाल में रखने की बात आ रही सामने
पुलिस को जानकारी मिली है कि स्पर्श का अपहरण करने के बाद अपराधी उसे नेपाल लेकर चले गये हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी अनुसंधान का सारा फोकस नेपाल पर ही है. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि बच्ची को नेपाल में कहीं छिपा कर रखा गया है. पुलिस के इस बात को इसलिए भी बल मिल रहा है कि जिस मिथुन कुमार पासवान ने बच्ची का अपहरण स्कूल से लौटने के दौरान किया है, वह नेपाल में भी ड्राइवर का काम कर चुका है.
वहां काफी दिनों तक रहा भी है. ऐसे में उसे वहां बच्ची को छिपा कर रखने में आसानी हुई होगी. इसके साथ ही एनबीआर स्कूल के गिरफ्तार किये गये चालक मिठु मिश्रा से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस का सारा ध्यान नेपाल पर जाकर टिक गया है.
एसटीएफ के शामिल होने से बढ़ी उम्मीद
स्पर्श के अपहरण मामले में एसटीएफ टीम को लगाने से लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है कि इस मामले का शीघ्र ही उद्भेदन हो जायेगा. एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में टीम नेपाल के विभिन्न इलाकों का चप्पा-चप्पा छान रही है. एसटीएफ एसपी श्री लांडे ने स्थानीय पुलिस से भी इस मामले में कई जानकारियां ली हैं.
उसके अनुसार ही टीम जांच का दायरा आगे बढ़ा रही है. वैसे भी एसपी शिवदीप लांडे ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया हे. ऐसे में उनसे परिजन व आमलोगों को काफी भरोसा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement