12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में छत्तीसगढ़ के एक कांवरिया की मौत

कटोरिया-बेलहर मार्ग पर टंगेश्वर मोड़ पर हुआ हादसा कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत टंगेश्वर मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह पांच बजे सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के एक कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कांवरियों से भरी पिकअप भैन के डाला का रस्सी […]

कटोरिया-बेलहर मार्ग पर टंगेश्वर मोड़ पर हुआ हादसा
कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत टंगेश्वर मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह पांच बजे सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के एक कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कांवरियों से भरी पिकअप भैन के डाला का रस्सी टूटने पर पक्की सड़क पर कांवरियों के गिर जाने से यह हादसा हुई.
मृत कांवरिया की पहचान आकाश गोयल (25वर्ष) पिता हरचंद अग्रवाल ग्राम शक्ति जिला जहांगीर-चापा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है. घायल कांवरियों में राकेश सिद्धर्थ (36वर्ष) पिता जशपाल सिद्धार्थ एवं प्रतीक कुमार (22वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा नरेश प्रसाद ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. साथी कांवरियों द्वारा शव को अंतिम संस्कार हेतु छत्तीसगढ़ ले जाया गया.
घटना को लेकर कांवरियों में मातम का माहौल था. साथी कांवरियों ने बताया कि मृतक आकाश गोयल अपने पिता का इकलौता पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांवरियों का एक दल सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा कर रहे हैं. जिसमें साथ-साथ पिकअप भैन भी चल रहा है. इसमें पैदल नहीं चलने वाले कांवरिये व खाने-पीने का सामान भी रहता था.
जिलेबिया मोड़ में गुरूवार की रात्रि विश्राम के बाद वाहन से चलने वाले कांवरिया सूइया की ओर आ रहे थे. टंगेश्वर मोड़ के निकट पिकअप भैन के डाला में बंधा रस्सी अचानक टूट गया. जिससे डाला पर पैर लटका कर बैठे कांवरिया सड़क पर गिर गये. इसमें युवा कांवरिया आकाश गोयल को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया.
कटोरिया : कांवरिया पथ में कांवर यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के एक कांवरिया डायरिया की चपेट में आ गये. पीड़ित कांवरिया राजू डिक्सेना (50वर्ष) ग्राम हल्दी बाजार थाना कुसमुंडा जिला कोरबा को गंभीर स्थिति में अबरखा धर्मशाला से एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया.
जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद ने उनका प्राथमिक उपचार किया. काफी देर तक स्लाइन किये जाने के बाद पीडि़त कांवरिया के स्वास्थ्य में सुधार हुआ. इसके बाद वे वाहन द्वारा ही बाबाधाम को रवाना हुए.
नशापान से बिगड़ा कांवरिया का मानसिक संतुलन
कटोरिया. कांवरिया पथ के अबरखा के निकट से गुरूवार की रात्रि एक कांवरिया को बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नशीला पदार्थ का अत्यधिक सेवन करने के कारण उक्त कांवरिया का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. पीड़ित कांवरिया का नाम लोकेश कुमार (26वर्ष) पिता नवलकिशोर शर्मा ग्राम कोटा जिला गया बताया गया है. अस्पताल में डा एसडी मंडल ने पीड़ित कांवरिया का प्राथमिक उपचार किया. शुक्रवार की सुबह तक कांवरिया की सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें