12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों से 21 को सीएम करेंगे संवाद

कटिहार : जिले के नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से 21 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे संवाद करेंगे. स्थानीय टाउन टॉल में 21 व 22 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जायेगी. कार्यशाला के प्रथम दिन 21 जुलाई को जिला परिषद सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य हिस्सा लेंगे. […]

कटिहार : जिले के नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से 21 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे संवाद करेंगे. स्थानीय टाउन टॉल में 21 व 22 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जायेगी. कार्यशाला के प्रथम दिन 21 जुलाई को जिला परिषद सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य हिस्सा लेंगे. इसी दिन दोपहर 12 से एक बजे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से कटिहार जिले के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे तथा पंचायती राज व्यवस्था के जरिये गांव के विकास का संकल्प दिलायेंगे.

दूसरे दिन 22 जुलाई को ग्राम कचहरी के सरपंच व उप सरपंच कार्यशाला में हिस्सा लेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक द्वारा पंचायती राज के ऐतिहासिक पहलू, पंचायती राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों आदि की जानकारी दी जायेगी.

साथ ही ग्राम पंचायत व पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यशाला की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कार्यशाला में खासकर सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें