सहूलियत . मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना की प्रक्रिया भी हुई सरल
Advertisement
अब मरीज को मिलेंगे 7100 रुपये
सहूलियत . मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना की प्रक्रिया भी हुई सरल कालाजार मरीजों को मिलने वाले पारिश्रमिक व अन्य को दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि में इजाफा भी किया गया है. अब कालाजर मरीज जिस सरकारी अस्पताल में भरती होंगे, वहां से अस्पताल प्रभारी के स्तर से भी लाभुक को भुगतान कर दिया जायेगा. कटिहार […]
कालाजार मरीजों को मिलने वाले पारिश्रमिक व अन्य को दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि में इजाफा भी किया गया है. अब कालाजर मरीज जिस सरकारी अस्पताल में भरती होंगे, वहां से अस्पताल प्रभारी के स्तर से भी लाभुक को भुगतान कर दिया जायेगा.
कटिहार : अस्पताल में भरती होने वाले कालाजार मरीजों को राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. आर्थिक सहायता के रूप में अब कालाजार मरीज, उनके साथ रहने वाले सहचर व अस्पताल में भरती कराने वाली आशा को भी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. राज्य सरकार के नये संकल्प के अनुसार, कालाजार मरीजों को मिलने वाले पारिश्रमिक व अन्य को दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि में इजाफा भी किया गया है. साथ ही भुगतान प्रक्रिया को भी पहले की तुलना में सरल बनाया गया है.
अब कालाजर मरीज जिस सरकारी अस्पताल में भरती होंगे, वहां से अस्पताल प्रभारी के स्तर से भी लाभुक को भुगतान कर दिया जायेगा. पहले इसके लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. जिले में हर वर्ष दर्जनों मरीज कालाजार से अाक्रांत होते हैं. गरीबी व आर्थिक तंगी की वजह से ऐसे मरीज उपचार से न केवल वंचित हो जाते हैं, बल्कि परिवार को भी कई तरफ से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कालाजार मरीज की परेशानियों को देखते हुए ही मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से कालाजार मरीजों को दी जाने वाली राहत प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. मरीजों को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत भुगतान किया जायेगा.
जिले में दर्जनों मरीज कालाजार से अाक्रांत होते रहे हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कटिहार जिले में चालू वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल से जून तक कुल 63 कालाजार के मरीज अस्पताल में भरती हुये थे. इसमें से 48 का उपचार किया गया, जबकि 15 कालाजार मरीज इलाजरत हैं.
मिलेंगे 200 रुपये प्रतिदिन
मरीजों को पहले मिलता था 150 रुपये प्रतिदिन
स्वास्थ्य विभाग के नये संकल्प के अनुसार, अब सरकारी अस्पतालों में भरती होने वाले कालाजार मरीजों को भरती अवधि के दौरान दो सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जायेगा. पहले यह राशि 150 रुपये थी. तीस दिन भरती होने पर कालाजार मरीजों को अब छह हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा. साथ ही मरीज के एक सहचर को दो दिन के पारिश्रमिक की क्षतिपूर्ति के लिए चार सौ रुपये एवं यात्रा व्यय के मद में मरीज को सौ रुपये व उनके सहचर को 100 रुपये यानी कुल दो सौ रुपये का भुगतान किया जायेगा. वहीं आशा को कालाजार के रोगियों को अस्पताल लाने की दिशा में प्रोत्साहन राशि 100 रुपये प्रति मरीज की दर से भुगतान किया जायेगा.
जहां भरती होंगे, वहीं हो जायेगा भुगतान
कालाजार मरीजों को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया को भी सरल बना दिया गया है. अब नये संकल्प के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भरती होने वाले मरीजों को वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा राशि का भुगतान किया जायेगा. जिला अस्पताल स्तर पर भरती होने वाले मरीजों का भुगतान अस्पताल के उपाधीक्षक या प्रभारी उपाधीक्षक द्वारा किया जायेगा.
इसी तरह चिकित्सा महाविद्यालय में भरती मरीज को वहां के अधीक्षक या अधीक्षक द्वारा मनोनीत उपाधीक्षक के स्तर से भुगतान किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी संकल्प संख्या 137 के अनुसार, कालाजार पीड़ित अपना आवेदन संबंधित अस्पताल में इलाज कराने के वक्त देंगे तथा संबंधित अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल छोड़ते वक्त मरीज को एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से राशि का भुगतान करेंगे. सिविल सर्जन संबंधित संस्थान को राशि आवंटित करायेंगे.
अस्पताल प्रभारियों को दिया गया है निर्देश
मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत संकल्प के आलोक में भुगतान के लिए संबंधित पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल के प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है. कालाजार मरीज को इस योजना के तहत 6600 रुपये तथा केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपये यानी कुल 7100 रुपये भुगतान करने का प्रावधान है.
निलेश कुमार, डीपीएम िजला स्वास्थ्य समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement