11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन चिह्नित कर भेजा गया प्रस्ताव

ख्ुलेंगे पारा मेडिकल व दो एएनएम स्कूल डीएम ललन जी की पहल पर शहर के औद्योगिक परिक्षेत्र के आगे तीयर पाड़ा में 2.25 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसी चिह्नित भूमि पर पारा मेडिकल संस्थान व जीएनएम स्कूल स्थापित किया जायेगा. कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत कटिहार में भी […]

ख्ुलेंगे पारा मेडिकल व दो एएनएम स्कूल

डीएम ललन जी की पहल पर शहर के औद्योगिक परिक्षेत्र के आगे तीयर पाड़ा में 2.25 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसी चिह्नित भूमि पर पारा मेडिकल संस्थान व जीएनएम स्कूल स्थापित किया जायेगा.
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत कटिहार में भी काम शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत कटिहार में एक पारा मेडिकल संस्थान, एक जीएनएम स्कूल व दो एएनएम स्कूल खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी राज्य सरकार ने दे दी है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इन संस्थानों के लिए जमीन भी खोज ली है. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार को लेकर राज्य सरकार मुख्यमंत्री के सात निश्चय को केंद्र में रखकर उसी के अनुरूप आधारभूत संरचना दुरुस्त करने में जुटी है.
इसी परिप्रेक्ष्य में जिले को एक पारा मेडिकल संस्थान, एक जीएनएम स्कूल व दो एनएनएम स्कूल का तोहफा मिलने जा रहा है. अभी तक कटिहार जिले में सरकारी स्तर पर एक मात्र एनएनम स्कूल वर्षों पूर्व स्थापित की गया था, जो सदर अस्पताल परिसर में संचालित है. सरकारी स्तर पर इन संस्थानों के खुल जाने से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा, बल्कि कटिहार सहित कोसी सीमांचल के बेरोजगार युवाकों को कैरियर बनाने का भी बेहतर स्कोप मिलेगा.
होगा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
सरकारी स्तर पर पारा मेडिकल संस्थान, जीएनएम, एएनएम स्कूल खुल जाने के बाद कटिहार सहित कोसी व सीमांचल के लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा. एक तो आधारभूत संरचना से जूझ रहे सरकारी अस्पताल को पारा मेडिकल स्टाफ व एएनएम आदि स्वीकृत पद के अनुसार मिल जायेंगे, तो दूसरी तरफ बेरोजगार युवक-युवतियों को भी फायदा मिलेगा.
सूत्रों की मानें, तो पारा मेडिकल संस्थान में ड्रेशर, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन सहित विभिन्न तरह के कोर्स कराये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र आदि सरकारी अस्पतालों में पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम आदि की भारी कमी है.
2.25 एकड़ जमीन चिह्रित
एक-दो महीने के भीतर प्रक्रिया हो जायेगी शुरू
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में कटिहार शहरी क्षेत्र में पारा मेडिकल संस्थान व जेएनएम स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. विभाग ने इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश एक माह पूर्व जिला पदाधिकारी को दिया था. डीएम की पहल पर दोनों संस्थान के लिए जमीन चिह्नित कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, डीएम ललन जी की पहल पर शहर के औद्योगिक परिक्षेत्र के आगे तीयर पाड़ा में 2.25 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसी चिह्नित भूमि पर पारा मेडिकल संस्थान व जीएनएम स्कूल स्थापित किया जायेगा. विभागीय सूत्रों की मानें, तो राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध हो जाने संबंधी सूचना दे दी गयी है. एक दो महीने के भीतर इस दिशा में प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
मनिहारी व बारसोई में खुलेगा एएनएम स्कूल
दूसरी तरफ राज्य सरकार ने जिले के मनिहारी व बारसोई अनुमंडल मुख्यालय में एएनएम स्कूल खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अनुमंडल मुख्यालय में एएनएम स्कूल खोलने को लेकर भूमि चिह्नित करने का निर्देश डीएम को दिया था. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में डीएम की पहल पर दोनों अनुमंडल मुख्यालय में इसके लिए सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है. सूत्रों की मानें, तो दोनों अनुमंडल मुख्यालय में सरकारी जमीन चिह्नित कर राज्य सरकार को भूमि उपलब्ध होने संबंधी सूचना दे दी गयी है.
राज्य सरकार को दे दी गयी है जानकारी
मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पारा मेडिकल संस्थान, जीएनएम स्कूल तथा दो एएनएम स्कूल खोलने को लेकर भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया था. डीएम की पहल पर इन संस्थानों के लिए भूमि चिह्नित कर राज्य सरकार को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
निलेश कुमार, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें