19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध होने की संभावना बढ़ी

नगर निगम. मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कल, तैयारी पूरी जिस तरह मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए खास दावेदार द्वारा वार्ड पार्षदों को शहर से दूर भेजा गया है, उससे यह चुनाव न केवल दिलचस्प बन गया है, बल्कि मेयर पद पर चुनाव न होकर निर्विरोध की संभावना प्रबल हो गयी है. […]

नगर निगम. मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कल, तैयारी पूरी

जिस तरह मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए खास दावेदार द्वारा वार्ड पार्षदों को शहर से दूर भेजा गया है, उससे यह चुनाव न केवल दिलचस्प बन गया है, बल्कि मेयर पद पर चुनाव न होकर निर्विरोध की संभावना प्रबल हो गयी है.
कटिहार : नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव सोमवार को होना है. दोनों प्रमुख पद का चुनाव का मामला दिलचस्प होता जा रहा है. गांव तक में भी नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की चर्चा पहुंच गयी है. जिस तरह मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए खास दावेदारों द्वारा वार्ड पार्षदों को शहर से दूर भेजा गया है, उससे यह चुनाव न केवल दिलचस्प बन गया है, बल्कि मेयर पद पर चुनाव न होकर निर्विरोध की संभावना प्रबल हो गयी है.
जानकारों की मानें, तो मेयर पद के एक खास दावेदार ने 16 जून को परिणाम आते ही दो दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए खास ऑफर देकर बाहर भेज दिया है. माना जा रहा है कि ये पार्षद सीधे सोमवार को मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में पहुंचेंगे. इस बीच ऐसी चर्चा है कि जो पार्षद यहां बच गये हैं, उनमें से कुछ पार्षद मेयर पद के खास दावेदार से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं. ऐसे पार्षदों को खास दावेदार द्वारा कहा जा रहा है कि जो ऑफर था, वह पहले ही बुक हो चुका है. ऐसे में यहां बचे हुए पार्षदों के चेहरे पर मायूसी दिख रही है.
खुफिया तंत्र फेल : मेयर व डिप्टी मेयर जैसे पदों के लिए दावेदारों द्वारा जिस तरह धनबल का उपयोग किया जा रहा है. वह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है. आखिर सरकार का आर्थिक अनुसंधान इकाई सहित खुफिया तंत्र कहां सोया हुआ है. शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षदों की खरीद फरोख्त की चर्चा जोरों से चल रही है. जिस तरह पद के लिए दावेदार द्वारा बोली लगायी जा रही है, इससे अब गरीब तबके के लोग इस तरह के पद पर आसीन नहीं हो पायेंगे.
पार्षद कर रहे सैर, शहर में गंदगी का अंबार
मतगणना बाद से ही शुरू हो गयी थी सौदेबाजी
मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद मेयर पद के खास दावेदार के समर्थन में शहर से बाहर चले गये हैं. इस बीच शहर के विभिन्न वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शहरवासी भी कानाफूसी कर रहे हैं कि वार्ड पार्षद सैर कर रहे हैं व उन्हें गंदगी में छोड़ दिये हैं. शहर के कई मोहल्ले व मुख्य बाजार, सड़क, चौक चौराहा, पर गंदगी पसरा हुआ है. उल्लेखनीय है कि कटिहार शहरी क्षेत्र में गत 14 जून को नगर निगम के वार्ड पार्षद का चुनाव कराया गया. 16 जून को मतगणना हुई. मतगणना के बाद से ही मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए वार्ड पार्षदों की सौदेबाजी शुरू हो गयी.
छह लाख व चार पहिया का ऑफर
शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा व सार्वजनिक स्थलों पर हो रही चर्चाओं पर भरोसा करें, तो मेयर पद के एक खास दावेदार द्वारा वार्ड पार्षद को छह लाख नकद व एक चारपहिया वाहन का ऑफर दिया गया. बताया जाता है कि उस खास दावेदार ने दो दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे. ये वार्ड पार्षद सामूहिक रूप से इन दिनों नेपाल की सैर कर रहे हैं. इस बीच नेपाल सैर करने गये वार्ड पार्षदों के परिजन बताते हैं कि पार्षद घर से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें