कटिहार : लूट मामले में रविवार की रात एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के नेतृत्व में पुलिस ने दुर्गास्थान के निकट स्व गोपाल रक्षित के घर पर किराये पर रह रहे रामविलाश गुप्ता के यहां छापेमारी की. छापेमारी में नगद राशि एक लाख 11 हजार बरामद होने की बात कही गयी है. उक्त व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है कि लूट मामले में उसकी क्या भूमिका है.
Advertisement
दुर्गास्थान के पास छापेमारी, भाड़ेदार से हो रही पूछताछ
कटिहार : लूट मामले में रविवार की रात एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के नेतृत्व में पुलिस ने दुर्गास्थान के निकट स्व गोपाल रक्षित के घर पर किराये पर रह रहे रामविलाश गुप्ता के यहां छापेमारी की. छापेमारी में नगद राशि एक लाख 11 हजार बरामद होने की बात कही गयी है. उक्त व्यक्ति से पुलिस […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कलियागंज में उसका भांजा रहता है. लूट कांड में शामिल कुछ अपराधी के बंगाल के होने की बात आयी है. शक के आधार पर रामविलाश गुप्ता के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है. बरामद रुपये के बारे में रामविलाश गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि एक लाख रुपया उसने भांजा से जमीन खरीदने के लिए कर्ज पर लिया है
जबकि 11 हजार रुपये मकान मालकिन से लिया है. पुलिस किरायेदार के आवास पर घंटों तक छानबीन करती रही. लेकिन इसके अलावा पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. पुलिस के इस छापेमारी अभियान के बाद दुर्गास्थान के निकट हड़कंप की स्थिति बनी रही. लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी थी. छापेमारी के दौरान एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी रूपेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थी.
पांच अपराधियों की हो गयी है पहचान
डेढ करोड़ की लूट के मामले में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने रविवार को प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि आठ अपराधियों में से पांच की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी. अपराधियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस भी संपर्क में है.
लूट में शामिल सभी अपराधियों व लाइनर को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी. घटना की जानकारी मिलते ही सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ा दी गयी तथा एक थाना से दूसरे थाना क्षेत्र को भी सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था. फिर भी आरोपी पुलिस को चकमा दे गये. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने कहा कि आभूषण लूट के मामले में एएसपी विशाल शर्मा व एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
इसमें कई थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी शामिल हैं. गठित टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. फिलहाल अबतक पुलिस के हत्थे एक भी आरोपी नहीं चढ़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement