कटिहार : नगर निगम द्वारा प्रस्तावित न्यू बस स्टैंड उदामा रख्खा में स्थानांतरित होने के बावजूद परिचालन सहायक थाना के पास से होने से यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होने से शहरवासी परेशान है. पिछले एक अप्रैल से न्यू बस स्टैंड में उदामा रख्खा में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन बस स्टैंड का कार्य पूरा नहीं होने के कारण अस्थायी बस स्टैंड सहायक थाना के पास से चालू किया गया था.
नगर निगम प्रशासन द्वारा कहा गया था कि कार्य पूरा होने के बाद बस का परिचालन न्यू बस स्टैंड से कर दिया जायेगा. लेकिन दो माह बीतने के बावजूद बस का परिचालन उदामा रख्खा से नहीं होकर अस्थायी बस स्टैंड से ही हो रहा है. इस अस्थायी बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिये कोई भी सुविधा मुहैया नहीं है. मसलन यात्रियों को बैठने के शेड, पीने के लिये पानी, शौचालय की व्यवस्था नदारद है. यात्री इसी अस्थायी बस स्टैंड से बस तो पकड़ते हैं.लेकिन कई परेशानियों को झेलकर उन्हें सफलता मिलती है.