Advertisement
दूसरे दिन चार लोगों के शव बरामद
मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से गुरुवार को आधा दर्जन लोग लापता हुए थे. वे लोग बैजनाथपुर दियरा से खेत देख कर वापस बाघमारा आ रहे थे. अभी भी लापता दो लोगों की तलाश जारी है. इधर, डीएम ललन जीन ने कहा कि सभी मृत के परिजनों को आपदा राहत कोष से […]
मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से गुरुवार को आधा दर्जन लोग लापता हुए थे. वे लोग बैजनाथपुर दियरा से खेत देख कर वापस बाघमारा आ रहे थे. अभी भी लापता दो लोगों की तलाश जारी है. इधर, डीएम ललन जीन ने कहा कि सभी मृत के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
मनिहारी : मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से डूबे चार लोगों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिये गये. अभी भी दो लोग लापता हैं. मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से गुरुवार को आधा दर्जन लोग लापता हुए थे.
वे लोग बैजनाथपुर दियरा से खेत देख कर वापस बाघमारा आ रहे थे. इधर, डीएम ललन जीन ने कहा कि सभी मृत के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. एसडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने एसडीआरएफ की टीम के साथ पांच मोटरबोट और नाव से गंगा नदी में शव की खोजबीन की. नाव में सवार बाघमारा निवासी भगवान साह, परमेश्वर मंडल, नारायण मंडल, सिंगल टोला निवासी नागो महतो का शव शुक्रवार को बरामद किया गया.
वहीं सिंगल टोला निवासी रामबिलास महतो व बाघमारा निवासी मधु मंडल अभी तक लापता हैं. प्रशासन की ओर से बाकी लापता लोगों की खोजबीन करायी जा रही है. सीओ चंद्र कुमार ने बताया कि चार लोगों का शव मिला है. दो लापता लोगों की खोज की जा रही है. थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने मनिहारी गंगा घाट से चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement