मनिहारी (कटिहार) : अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर शव को थाना क्षेत्र के कालीगंज बहियार में फेंक दिया. अपराधियों ने महिला की एक आंख भी फोड़ दी थी. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा, तो उसकी पहचान सुधा देवी (40) पत्नी स्व सुधीर चंद शर्मा के रूप में हुई. मृत महिला कारीकोशी बांध वाणीपुर की रहने वाली थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार यादवेन्दु, सअनि धनराज शर्मा
Advertisement
महिला की हत्या कर आंख फोड़ी
मनिहारी (कटिहार) : अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर शव को थाना क्षेत्र के कालीगंज बहियार में फेंक दिया. अपराधियों ने महिला की एक आंख भी फोड़ दी थी. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा, तो उसकी पहचान सुधा देवी (40) पत्नी स्व सुधीर चंद शर्मा के रूप में हुई. मृत महिला कारीकोशी […]
महिला की हत्या…
घटना स्थल पहुंचे. पुलिस शव को थाने ले आयी. मनिहारी थाना परिसर में मृत महिला के पुत्र लालू कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को लगभग रात दस बजे हमने साथ ही खाना खाया. इसके बाद हम चाचा देवनंदन शर्मा के यहां सोने चले गये. शुक्रवार कि सुबह जब हम उठे, तो घर में मां नहीं थी. इतने में ग्रामीणों ने बिंदेश्वरी मंडल के खेत में महिला का शव मिलने की सूचना दी. मैंने शव को देखा, तो वह मेरी मां का ही शव था. हमें किसी से दुश्मनी नहीं है. मेरी मां को रात में धोखे से बुला कर अज्ञात अपराधियों ने गला दबा कर व तेज धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंक दिया. मृत महिला के पति सुधीर चंद मंडल की भी मौत तीन वर्ष पहले किसी बीमारी से हो गयी थी. मृत महिला के दो पुत्र लालू कुमार शर्मा, रवि शर्मा व एक पुत्री लक्ष्मी कुमारी है. मृत महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे. उसके गले पर लाल निशान था. इसके अलावा दाहिना आंख फूटा हुआ था. नाक पर भी चोट है. वहीं मृत महिला का पेट भी फूला हुआ है. मनिहारी पुलिस ने मृत महिला के पुत्र लालू शर्मा के बयान पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement