उधर हत्याओं का दौर जारी
कटिहार : कदवा थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता नरेश केवट की शनिवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुम्हड़ी-सनौली पथ को जाम कर जम कर हंगामा व आगजनी की.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन, डीएम ललन जी सहित बड़ह संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में जनप्रतिनिधियों के सहयोग व प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला सुलझाया जा सका और जाम हटाया गया. इस मामले में मृत नरेश के बड़े भाई दिलीप केवट के आवेदन पर कदवा थाना में नइमूल हक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी
कटिहार में भाजपा…
लाठी-डंडे से पीट कर किया घायल
परिजनों ने बताया कि नरेश केवट शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपना खेत देख कर घर लौट रहे थे. इसी बीच रानीगंज गांव निवासी सह सांसद प्रतिनिधि नइमूल हक से उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान नइमूल हक सहित अन्य लोगों ने नरेश को रॉड, लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद घायल नरेश को दुर्गागंज स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान नरेश केवट की मौत हो गयी. चिकित्सक के अनुसार, रक्त अधिक बह जाने के कारण एवं अंदरूनी चोट से उनकी मौत हुई है.
शव पहुंचते ही आक्रोशित हो गये लोग
जैसे ही उनका शव सनौली पहुंचा लोगों को गुस्सा भड़क गया. रानीगंज के लोगों ने तकरीबन चार बजे मृत नरेश के शव को आरोपित नइमूल हक के घर के सामने कुम्हड़ी-सनौली पथ पर रख कर हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीण आरोपी नइमूल हक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान सड़क पर घंटों आवागमन ठप रहा. आक्रोशित लोगों ने सड़क के बीच में लकड़ी आदि रख कर आग लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे.
दो घंटे बाद शांत हुए लोग
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन, डीएम ललन जी, बीडीओ कुमार सौरभ, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास आदि ने लोगों को समझाने-बुझाने का काम किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को प्रतिनिधियों के सहयोग से नियंत्रित किया गया. रात करीब आठ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. एसपी ने मृत नरेश के परिजनों व ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कदवा थाना के मुंशी को निलंबित करने का आदेश दिया है.