12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चमके, तो घर से न निकलें

अलर्ट . तेज बारिश के साथ आंधी व वज्रपात की आशंका, डीएम की अपील मौसम विभाग के निर्देश पर डीएम ने शनिवार तक जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है. मौसम विभाग ने 48 घंटे के भीतर तेज बारिश के साथ आंधी व वज्रपात होने की संभावना जतायी है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों तथा आम […]

अलर्ट . तेज बारिश के साथ आंधी व वज्रपात की आशंका, डीएम की अपील
मौसम विभाग के निर्देश पर डीएम ने शनिवार तक जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है. मौसम विभाग ने 48 घंटे के भीतर तेज बारिश के साथ आंधी व वज्रपात होने की संभावना जतायी है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों तथा आम लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
आपदा के प्रभारी पदाधिकारी सोमनाथ सिंह ने बताया कि संभावित बारिश, आंधी व वज्रपात को देखते हुए जिले में अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.मृत बच्चों के आश्रितों को दिये गये चार-चार लाख के चेक
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने वज्रपात के कारण हुई मौत के चौबीस घंटे के भीतर प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये का चेक दे दिया. गुरुवार को डीएम वेश्म में बारसोई के वज्रपात से मृत शाहिद व इमरान के पिता मो जुल्फेकार, सूरज महलदार के पिता गौतम नोनिया के परिजन को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर मृतक आश्रितों के तीन व्यक्ति की उपस्थित होने पर उन्हें कुल 12 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. डीएम ने कहा कि शनिवार तक बारिश आंधी व वज्रपात होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि तेज बारिश व वज्रपात के समय घर से बाहर न निकलें. बहुत जरूरी हो, तो सावधानी पूर्वक व सतर्कता के साथ ही बाहर निकलें. प्राकृतिक आपदा से सजगता के साथ ही बचा जा सकता है.
इस मौके पर बारसोई के अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर, आपदा के प्रभारी पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, बारसोई के सीओ विजय कुमार सिन्हा व डीपीआरओ अक्षय रंजन उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि विगत 12 मई को सुबह शाहिद आलम, इमरान, सूरज महलदार व गौतम नोनिया की मौत वज्रपात से हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें