कटिहार : दो के बीच के झगड़ा सुलझाने गये पिता व पुत्र को महंगा पड़ा. आपस में लड़ रहे एक गुट के लोगों ने आपसी लड़ाई छोड़ बीच बचाव करने के लिए गये पिता व पुत्र को ही पीट दिया. घटना को लेकर घायल के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है. सहायक थाना क्षेत्र शरीफगंज बालw टोला में मो अब्दूल व सलाउद्दीन दोनों की आपसी विवाद में मारपीट हो गयी.
घटना को देख वसीम व उसके पुत्र नजीम दोनों की लड़ाई समाप्त कराने के लिए बीच बचाव करने लगs. इस बात को लेकर आपस में लड़ रहे लोगों ने वसीम, पुत्र नजीम व उनके साथ एक रिश्तेदार जसीम पर लाठी व राॅड से प्रहार कर दिया. इसमें वसीम व नजीम गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना को लेकर स्थानीय लोग सहायक थाना पहुंचे व घटना बाबत मकबूल, मो सलाउद्दीन, क्यूम, कलीम, मुन्नी खातून , जूही खातून को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाबत सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.