हर हाल में शराबबंदी होगी सफल : डीएम
Advertisement
शराबबंदी को ले प्रशासनिक तंत्र रहा सक्रिय
हर हाल में शराबबंदी होगी सफल : डीएम डीएम ललन जी ने गुरुवार को बताया कि जिले में शुक्रवार से देसी अथवा मसालेदार देसी शराब के व्यापार व उसके उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके लिए सभी अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही खुदरा दुकान में बचे हुए देसी शराब […]
डीएम ललन जी ने गुरुवार को बताया कि जिले में शुक्रवार से देसी अथवा मसालेदार देसी शराब के व्यापार व उसके उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके लिए सभी अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही खुदरा दुकान में बचे हुए देसी शराब व मसालेदार देसी शराब को नष्ट किया गया है. रात में बची हुई देशी व मसालेदार देसी शराब को नष्ट कर दिया गया है. विदेशी शराब व बियर को जब्त किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र खासकर पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. दोनों राज्यों के स्थानीय जिला प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की गयी है.
अगर अवैध रूप से शराब उत्पादन व बिक्री की बात सामने आयी, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कटिहार : गुरुवार की रात नौ बजे के बाद प्रशासनिक महकमा शराबबंदी को लेकर सक्रिय दिखा. जिला प्रशासन के संयुक्त आदेश के आलोक में दंडाधिकारी की मौजदूगी में सभी शराब दुकानों पर जाकर उसके स्टॉक की जाचं की गयी व बची हुई देशी शराब को नष्ट भी किया गया. दूसरी तरफ दंडाधिकारी व उत्पाद विभाग के अधिकारियों की निगरानी में शेष बचे विदेशी शराब व बीयर को जब्त भी किया गया. हालांकि निर्देश के आलोक में निर्धारित समय के बाद कितना विदेशी शराब व बियर जब्त किया गया है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है.
नशा मुक्ति केंद्र में चहल-पहल : शराबबंदी को लेकर सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में चहल-पहल रही. हालांकि गुरुवार को शाम छह बजे तक कोई नया मरीज भरती नहीं हुआ है. फिर भी नशा मुक्ति केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी पूरी तरह सजग रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement