डेढ़ की जगह पांच किमी दूरी बढ़ी
Advertisement
दिक्कत . रेलवे क्रॉसिंग पर अवरोध लगाने से राहगीरों की बढ़ी परेशानी
डेढ़ की जगह पांच किमी दूरी बढ़ी रेलवे गेट संख्या 887 मनिहारी गुमटी पर तत्कालीन रेल मंडल प्रबंधक एके शर्मा ने सीमेंट से निर्मित पोल लगवा दिया था. इसके कारण रिक्शा, ठेला और गंभीर मरीजों को इस ओर से ले जाने में परेशानी होती है. यही एकमात्र रास्ता है, जिससे महिला कॉलेज, सदर अस्पताल व […]
रेलवे गेट संख्या 887 मनिहारी गुमटी पर तत्कालीन रेल मंडल प्रबंधक एके शर्मा ने सीमेंट से निर्मित पोल लगवा दिया था. इसके कारण रिक्शा, ठेला और गंभीर मरीजों को इस ओर से ले जाने में परेशानी होती है. यही एकमात्र रास्ता है, जिससे महिला कॉलेज, सदर अस्पताल व अन्य जगह जाया जा सकता है. पर, इसको अवरुद्ध कर देने से लोग डेढ़ किलोमीटर की जगह पांच किलोमीटर यात्रा कर सदर अस्पताल या फिर महिला कॉलेज पहुंच रहे हैं.
कटिहार : रेलवे क्षेत्र के रेलवे गेट संख्या 887 मनिहारी गुमटी पर रेलवे द्वारा सीमेंट से निर्मित पोल लगाये जाने से लोगों को प्रत्येक दिन भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस रेल गुमटी से गौशाला, शरीफगंज, हवाई अड्डा, रानीघाट इत्यादि जगह के लोग प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यों से इस ओर से गुजरते हैं. खास बात यह है कि इस गुमटी पर तत्कालीन रेल मंडल प्रबंधक एके शर्मा ने सीमेंट से निर्मित पोल लगवा दिया था.
इसके कारण रिक्शा, ठेला और गंभीर मरीजों को इस ओर से ले जाने में परेशानी होती है. यही एकमात्र रास्ता है, जिससे महिला कॉलेज, सदर अस्पताल व अन्य जगह जाया जा सकता है. पर, इसको अवरुद्ध कर देने से लोग डेढ़ किलोमीटर की जगह पांच किलोमीटर यात्रा कर सदर अस्पताल या फिर महिला कॉलेज पहुंच रहे हैं.
गौशाला रेलवे फाटक है मुख्य द्वार
वैसे तो सरकारी दफ्तर पहुंचने के लिए गौशाला रेलवे फाटक मुख्य द्वार है, पर इस फाटक पर आये दिन जाम लगा रहता है. इसके कारण स्थानीय लोग गुमटी नंबर 887 का सहारा लेते हैं.
रेल मंत्री को दिया आवेदन
समाजसेवी संजीव कुमार निषाद, कुंदन कुमार, गणेश यादव, रामानंद चौधरी, मुन्ना कुमार, ज्योति केवट, सुनीता साह, टुनटुन पासवान, हरि महलदार, नंदन चौधरी, नवल किशोर सिंह, शंकर यादव, सोनू यादव आदि ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से 887 गुमटी पर रेलवे फाटक लगाने के साथ गेटमैन की नियुक्ति की मांग की है. साथ ही सीमेंट से निर्मित पोल हटाने का मांग की है, ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो. खासकर मरीजों और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को सुविधा मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement