स्थापित होगा चाइल्ड हेल्प डेस्क
Advertisement
पहल . कटिहार समेत 66 रेलवे स्टेशनों पर बच्चों की होगी देखभाल
स्थापित होगा चाइल्ड हेल्प डेस्क दिसंबर 15 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने का सुझाव दिया था. इन्हीं सबको केंद्र में रख कर मंत्रालय व रेलवे ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने की कवायद शुरू की है. कटिहार : देखभाल व संरक्षण […]
दिसंबर 15 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने का सुझाव दिया था. इन्हीं सबको केंद्र में रख कर मंत्रालय व रेलवे ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने की कवायद शुरू की है.
कटिहार : देखभाल व संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के लिए कटिहार सहित देश के 66 रेलवे स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा. इसको लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व रेलवे ने संयुक्त रूप से प्रयास शुरू कर दिया है.
दरअसल, अभी तक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा देखभाल व संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन शुरू किया गया है. चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन कटिहार सहित देश के अधिकांश जिलों में कार्यरत है. अब मंत्रालय को यह अनुभव हुआ कि रेलवे स्टेशन पर अनाथ, शोषण के शिकार व विभिन्न तरह के जरूरतमंद बच्चे पाये जाते हैं. दिसंबर 15 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने का सुझाव दिया था.
इन्हीं सबको केंद्र में रख कर मंत्रालय व रेलवे ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने की कवायद शुरू की है. पिछले दिनों स्थानीय जिला प्रशासन व रेलवे ने संयुक्त रूप से सीएचडी की स्थापना को लेकर विचार विमर्श किया.
शीघ्र शुरू होगा चाइल्ड हेल्प डेस्क
चरणबद्ध रूप से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व रेलवे ने दिल्ली उच्च न्यायालय के सुझाव आने के बाद चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा चरणबद्ध रूप से रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने की दिशा में पहल शुरू की गयी है. सूत्रों के अनुसार प्रथम चरण में पटना सहित देश के 20 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया. दूसरे चरण में कटिहार सहित देश के 46 रेलवे स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने की दिशा में पहल शुरू हुई है. कटिहार रेलवे व जिला प्रशासन ने सीएचडी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बाल व्यापार का ट्रांजिट प्वाइंट है कटिहार स्टेशन
रेलवे स्टेशन के जरिये बच्चे विभिन्न कामों के लिए बाहर जाते रहें हैं. कटिहार रेलवे जंकशन को बाल व्यापार का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है. इस रेलवे स्टेशन पर न केवल कटिहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चे काम के लिए बाहर जाते रहे हैं बल्कि सीमांचल व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले के बच्चे भी भाया कटिहार दूसरे बड़े शहर में जाते रहे हैं.
पिछले दो-तीन महीने के भीतर ही कटिहार जंकशन से एक दर्जन से अधिक बच्चों को मुक्त कराया गया. यह ऐसे बच्चे थे जो दलाल के माध्यम से काम की तलाश में दूसरे बड़े शहर जा रहे थे. यद्यपि, काम के तलाश में बाहर जाने वाले बच्चों के साथ यौन शोषण सहित कई तरह के अत्याचार किये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement