19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर चलेगी दो विशेष ट्रेनें

खुशखबरी. फागुन में घर आने वाले मुसाफिरों को अब नहीं होगी काेई परेशानी कटिहार से फिरोजपुर कैंट के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन 05717 कटिहार से 17 मार्च को फिरोजपुर कैंट के लिए 9:15 बजे पूर्वाह्न में रवाना होगी, जबकि दूसरा और तीसरा ट्रीप क्रमश: 24 व 31 मार्च को लगायेगी. इसी तरह विशेष ट्रेन […]

खुशखबरी. फागुन में घर आने वाले मुसाफिरों को अब नहीं होगी काेई परेशानी
कटिहार से फिरोजपुर कैंट के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन 05717 कटिहार से 17 मार्च को फिरोजपुर कैंट के लिए 9:15 बजे पूर्वाह्न में रवाना होगी, जबकि दूसरा और तीसरा ट्रीप क्रमश: 24 व 31 मार्च को लगायेगी. इसी तरह विशेष ट्रेन 05718 फिरोजपुर कैंट से 18 मार्च को 10:35 बजे अपराह्न में कटिहार के लिए खुलेगी.
कटिहार : होली को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ की संभावना को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. एक ट्रेन कटिहार से फिरोजपुर कैंट के लिए सप्ताह में एक बार चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन गुवाहाटी से गोरखपुर तक जायेगी. कटिहार से फिरोजपुर कैंट के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन 05717 कटिहार से 17 मार्च को फिरोजपुर कैंट के लिए 9.15 बजे पूर्वाह्न में रवाना होगी. जबकि दूसरा और तीसरा ट्रीप क्रमश: 24 व 31 मार्च को लगायेगी. इसी तरह विशेष ट्रेन 05718 फिरोजपुर कैंट से 18 मार्च को 10.35 बजे अपराह्न में कटिहार के लिए खुलेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
कटिहार से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, थावे, पडरौना, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, मुरादाबाद, सहारणपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी होते हुए फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. जबकि इस ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव नवगछिया, खगडि़या, बेगुसराय, तामकुही रोड तथा कप्तानगंज में भी दिया गया है.
ट्रेन में एसी-टू टायर-एक, एसी-थ्री टायर-दो, स्लीपर-पांच, साधारण द्वितीय श्रेणी-छह तथा एसएलआर-दो सहित कुल सोलह डब्बे होंगे.
हाइअलर्ट के बावजूद नहीं हुई ट्रेन की चेकिंग
आइबी ने देश में आतंकी हमले को लेकर हाइअलर्ट किया है. साथ ही आइबी ने यह भी आशंका जतायी है कि नेपाल के रास्ते 10 स्लीपर सेल भारत में घुसने का प्रयास कर सकते हैं. इसके मद्देनजर आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल को हाइअलर्ट कर आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस 12423 डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन 4.03 मिनट पर कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची. उक्त समय आरपीएफ के जवान डॉग स्कावयड के साथ प्रवेश द्वार पर स्कैनिंग मशीन के समीप बैठे थे. आरपीएफ जवान ने उक्त स्थान से उठने का भी प्रयास नहीं किया. कई यात्री बिना चेकिंग के स्टेशन परिसर में प्रवेश किया और ट्रेन में सवार हो गये. बेरोक टोक यात्री आसानी से प्लेटफाॅर्म व स्टेशन परिसर से बाहर आ जा रहे थे.
कहते हैं आरपीएफ कमांडेट
इस संदर्भ में आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों की सघनता से जांच का निर्देश दिया गया है.
स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की जांच भी करनी है. प्लेटफाॅर्म पर आने वाले सभी ट्रेनों की डॉग स्कावयड की सहायता से जांच करने का निर्देश दिया गया है. अगर पुलिस जवानों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पूसी रेल प्रशासन ने गुवाहाटी से गोरखपुर के लिए भी विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलायेगी. ट्रेन संख्या 0569 गुवाहाटी से 18 व 25 मार्च को गोरखपुर के लिए रवाना होगी. जबकि ट्रेन संख्या 05610 गोरखपुर से 19 व 26 मार्च को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. गुवाहाटी से 18 मार्च को रात्रि नौ बजे खुलने के बाद यह विशेष ट्रेन न्यू बोगाई गांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी भाया कुमेदपुर होते हुए कटिहार पहुंचेगी. कटिहार के बाद यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. हालांकि इस ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव कामख्या, ग्वालपाड़ा टाउन, कोकरा झाड़, न्यू कूंच बिहार, धूपगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, नवगछिया, खगडि़या, तामकुही रोड व पडरौना पर भी दिया गया है. ट्रेन के इस परिचालन से दूर रहने वाले याित्रयों को काफी सहुलियत होगी और वे पर्व त्योहार में घर अा सकेंगे.
कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रवेश के कई मार्ग
यूं तो कटिहार एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने के कई मार्ग हैं. जहां स्कैनिंग मशीन भी नहीं लगा है और न ही किसी यात्री की जांच होती है. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से कटिहार मॉडल स्टेशन जीआरपी चौक पर स्कैनिंग मशीन व डिटैक्टर मशीन द्वार लगा है, लेकिन वहां भी आरपीएफ के जवान बस खाना पूर्ति ही करते हैं. सोमवार को राजधानी में सफर करने कई यात्रियों एग्जिट द्वार से प्रवेश कर रहे थे उन्हें आरपीएफ रोक भी नही रहा था. स्टेशन पर कौन आ रहा है और कौन जा रहा था इसकी सूध भी आरपीएफ नही ले रहे थे.
जब देश के सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन व हाइअलर्ट में सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है तो अन्य दिनों में रेलवे सुरक्षा की क्या स्थिति होती होगी यह आप स्वयं अनुमान लगा सकते है. रेल अवश्य ही सुखद और सुरक्षित यात्रा की बात कहती है लेकिन रेल की सुरक्षा व्यवस्था देख कर कहीं से यह नही लगता कि यात्री ट्रेनों में कितने सुरक्षित है. बस भगवान भरोसे यात्रा करने को विवश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें