कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि पुलिस विभाग अब हाइटैक होती जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर पटना पुलिस मुख्यालय से सभी थाना के वाहनों व पुलिस अधिकारी के वाहनों में जीपीएस शीघ्र ही लग जायेगी. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि शीघ्र ही जिले के सभी पुलिस थाना के वाहनों व अधिकारी में जीपीएस लग जायेगी ताकि सभी वाहनों की जीपीएस सिमस्टम उन वाहनों की हकीकत बयां करेगी.
अगर जिले के किसी क्षेत्र में घटना घटेगी तो जीपीएस के आधार पर समीप में जो भी पुलिस गस्ती वाहन रहेगी उसे अविलंब घटना स्थल पर रवाना कर दिया जायेगा. यानि एक तरह से कहा जाये कि जीपीएस लगने से पुलिस पदाधिकारी की कार्यशैली पर नजर व क्षेत्र की सुरक्षा में काफी सफलता प्राप्त होगी. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि यू तो पुलिस विभाग में संसाधन का काफी अभाव है लेकिन सरकार इन मसलों पर भी गहनता से विचार कर संसाधन विहिन थानों को बेहतर करने के प्रयत्न में जूट गयी है.