Advertisement
एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया जायजा
मनिहारी : एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एसडीपीओ विशाल शर्मा ने गंगा तट का जायजा सोमवार को लिया. एसडीओ व एसडीपीओ ने नाव से निरीक्षण किया. एसडीओ श्री सिंह ने उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रशासन की ओर इस बार भी गंगा तट पर विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं को सुविधा देने के […]
मनिहारी : एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एसडीपीओ विशाल शर्मा ने गंगा तट का जायजा सोमवार को लिया. एसडीओ व एसडीपीओ ने नाव से निरीक्षण किया. एसडीओ श्री सिंह ने उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रशासन की ओर इस बार भी गंगा तट पर विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए दी गयी है. गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर मौजूद थे. गोताखोर बेरकेटिंग के अंदर स्नान करने की सलाह दे रहे थे.
गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर लगाया गया था. साथ ही प्रशासन की ओर से गंगा तट, आंबेडकर चौक, धर्मशाला चौक, नवाबगंज चौक, नरायणपुर पुल आदि स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
गंगा तट पर राधा कृष्ण यज्ञ शुरू
मनिहारी गंगा तट पर आयोजित राधाकृष्ण यज्ञ में दो लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना की. यज्ञ कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए व्यापक तैयारी की गयी थी. गंगा तट पर यज्ञ 25 फरवरी तक चलेगा.
यज्ञ से गंगा तट सहित पूरे मनिहारी शहर भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञ को सफल बनाने के लिए कमेटी अध्यक्ष सहदेव यादव, सचिव प्रमोद झा, मेला प्रभारी दीपक देव, कोषाध्यक्ष बंटी श्रीवास्तव, अंगद ठाकुर, गुलाब चौधरी, जयप्रकाश मंडल, काजल मित्रा, सुशील यादव, अनुज पासवान, पप्पू पासवान, अधिवक्ता प्रदूमन ओझा, मुकेश यादव, संजीव देव, बौआ पासवान आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement