जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में योजना की हुई समीक्षा
Advertisement
योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी को मिले: डीएम
जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में योजना की हुई समीक्षा कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सदस्य सचिव सह कार्यपालक अभियंता प्रदूमन शर्मा ने एजेंडा प्रस्तुत करते […]
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में समिति के सदस्य सचिव सह कार्यपालक अभियंता प्रदूमन शर्मा ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए पिछली बैठक के कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस बैठक में लोहिया स्वच्छता योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, सीएलटीएस, उपयोगिता प्रमाण पत्र व राशि वापसी सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा व समीक्षा की गयी. साथ ही बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के वार्षिक कार्ययोजना पर परिचर्चा व अनुमोदन किया गया.
बैठक में डीएम ने कहा कि समिति के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के साथ तेजी लाये. हरहाल में योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी को मिले. बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा, डीइओ श्री राम सिंह, डीपीआरओ अक्षय रंजन, पंचायती राज अधिकारी फैयाज अख्तर, डीडब्ल्यूओ पवन मिश्रा, डीपीओ अजीत मंडल, सहायक अभियंता संजीव कुमार आदि कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement