17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अमीन के 32 पदों पर होगी नियुक्ति

मंत्रीपरिषद की बैठक में मिली स्वीकृति कटिहार : जिले में 32 पदों पर अमीनों की नियुक्ति के संदर्भ में वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. इस आशय की जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने पत्र जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि राज्य के प्रत्येक अंचल में पूर्व […]

मंत्रीपरिषद की बैठक में मिली स्वीकृति

कटिहार : जिले में 32 पदों पर अमीनों की नियुक्ति के संदर्भ में वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. इस आशय की जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने पत्र जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि राज्य के प्रत्येक अंचल में पूर्व से एक-एक अमीन के पद स्वीकृत हैं. लेकिन सरकार ने अब प्रत्येक पांच पंचायतों पर एक अमीन के उपलब्धता पर जोर दिया था. जिसे मंत्रीपरिषद की बैठक में स्वीकृति भी मिल गयी है.
अब जिले के कुल 238 पंचायतों के लिए 48 अमीनों को नियुक्त किया जाना है. जिसमें पूर्व से 16 अमीन नियुक्त हैं एवं 32 अमीनों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी कर दी जायेगी. अमीनों के नियुक्ति के पश्चात सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे राज्य के महादलित एवं सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन आवास रहित परिवारों को गृहस्थल योजना, ऑपरेशन दखल देहानी अभियान बसेरा जैसे कार्यक्रमों में भूमि विवाद के मामले तीव्र गति से निष्पादित किये जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें