फलका : फलका प्रखंड के पंचायत चुनाव 2016 के लिए मुखिया, सरपंच व पंचायत समितियों का आरक्षण रोस्टर तैयार हो चुका है. हालांकि यह आरक्षण रोस्टर पर विभाग तथा चुनाव आयोग का मुहर लगना अभी बांकी है. परंतु प्रखंड का जो आरक्षण रोस्टर तैयार हुआ है.
इससे साफ पता चल रहा है कि कई वर्तमान मुखिया, समिति सदस्य, सरपंच 2016 में चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. प्रखंड जीपीएस मो मोकरर्म के अनुसार मुखिया, सरपंच समिति पद के लिए प्रखंड स्तर पर पंचायत वार आरक्षण रोस्टर इस प्रकार है. निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक पीरमोकाम पंचायत मुखिया, सरपंच पद अनुसूचित जाति, अन्य समिति सदस्य पद पिछड़ा जाति अन्य, जबकि रहटा पंचायत निर्वाचन संख्या दो में काफी उलट फेर हुआ है.
मुखिया, सरपंच पद अनारक्षित अन्य वहीं समिति सदस्य पद अनुसूचित जनजाति अन्य के लिए आरक्षित की गयी है. वहीं निर्वाचन संख्या 3 सोहथा उत्तरी पंचायत में मुखिया, सरपंच पद के लिए अनारक्षित महिला जबकि समिति सदस्य पद के लिए भी अनारक्षित महिला के लिए है. साथ ही मोरसंडा पंचायत निर्वाचन संख्या चार के लिए मुखिया, सरपंच पद के लिए पिछड़ा वर्ग अन्य, जबकि समिति सदस्य पद के लिए अनारक्षित महिला के लिए सुरक्षित हुआ है.
निर्वाचन संख्या पांच मधेली पंचायत के लिए मुखिया व सरपंच पद के लिए अनारक्षित महिला समिति सदस्य पद भी अनारक्षित महिला किया गया है. जबकि निर्वाचन संख्या 6 हथवाड़ा पंचायत के तीनों पद मुखिया, सरपंच, समिति, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए अनारक्षित किया गया है. जबकि निर्वाचन संख्या सात भरसीया पंचायत मुखिया, सरपंच पद के लिए अनुसूचित जनजाति अन्य जबकि समिति सदस्य पद के लिए पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है.