17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव वासियों को कब मिलेगा स्वच्छ जल, नल तो लगाया गया, लेकिन नहीं निकल रहा पानी

गांव वासियों को कब मिलेगा स्वच्छ जल, नल तो लगाया गया, लेकिन नहीं निकल रहा पानी पानी आने की बाट जोह रहा है नल फोटो नं. 3 कैप्सन – सिरनियां पूर्व पंचायत के मनिया में अवस्थित नल.प्रतिनिधि, कटिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान की स्थिति गांव में काफी खराब हालत में है. गांव […]

गांव वासियों को कब मिलेगा स्वच्छ जल, नल तो लगाया गया, लेकिन नहीं निकल रहा पानी पानी आने की बाट जोह रहा है नल फोटो नं. 3 कैप्सन – सिरनियां पूर्व पंचायत के मनिया में अवस्थित नल.प्रतिनिधि, कटिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान की स्थिति गांव में काफी खराब हालत में है. गांव में यह योजना धरातल पर नहीं उतर रही है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इस अभियान की बात करें तो कटिहार नगर निगम में सफाई व्यवस्था नदारद है. वहीं पंचायत व गांव वासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो, इसके लिए टोटी (नल) तो लगा दिया गया है, परंतु इससे पानी नहीं निकलता है. यह महज हाथी का दांत साबित हो रहा है. करोड़ों की लागत से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार व केंद्र सरकार के सौजन्य से यह योजना संचालित है. नल तो लगा दिया गया है लेकिन शुद्ध पानी की सप्लाई कहां से होगी. इसकी जानकारी पंचायत पदाधिकारियों के पास नहीं है. सिरनियां पूर्व पंचायत में लगा है नलसदर प्रखंड अंतर्गत सिरनियां पूर्व पंचायत के मनिया गांव में टोटी (नल) लगाया गया है लेकिन पानी टंकी कहां स्थापित किया गया है. इसका कोई अता-पता नहीं है. नल को देखते हुए ऐसा लगता है कि कब इसमें पानी आयेगा. नल भी पानी आने की बाट जोह रहा है. ग्रामीण लगाये थे आससदर प्रखंड के गरभैली पंचायत के रंजीत मंडल, भवाड़ा के अमरेश चौधरी, दलन पूर्व के धर्मनाथ तिवारी दलन पश्चिम के मो डब्लू, सिरनियां पूर्व के पिंटू इत्यादि ने बताया कि शहर के मुताबिक गांव में भी शुद्ध पेयजल मुहैया हो, इसके लिए काफी उत्साहित थे. नल तो लगा दिया गया, लेकिन पानी नहीं निकल रहा है. क्या कहते हैं बीडीओसदर प्रखंड के बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि नल लगाने की जानकारी है. पानी क्यों नहीं मुहैया कराया जा रहा है. जांच का विषय है. जांचोपरांत इस मसले का हल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें