12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा के पहले ही दिन उड़ी नियमों की ध्वज्जियां

सड़क सुरक्षा के पहले ही दिन उड़ी नियमों की ध्वज्जियां बाइक पर सवार चार नाबालिग काफी स्पीड में जा रहे थे. उसमें भी यह बाइक किसी पुलिस की लग रही थी. बाइक के पीछे लगे नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा था. इसी चौक पर न केवल ट्रिपल लोडिंग बाइक चल रही थी, बल्कि […]

सड़क सुरक्षा के पहले ही दिन उड़ी नियमों की ध्वज्जियां बाइक पर सवार चार नाबालिग काफी स्पीड में जा रहे थे. उसमें भी यह बाइक किसी पुलिस की लग रही थी. बाइक के पीछे लगे नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा था. इसी चौक पर न केवल ट्रिपल लोडिंग बाइक चल रही थी, बल्कि कई टेंपो व बस भी ओवरलोड नजर आया.फोटो संख्या-6,7,8,9 कैप्सन-सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन इसी तरह उड़ी नियमों व निर्देशों की धज्जियां. प्रतिनिधि, कटिहार राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में रविवार से 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गयी है. सप्ताह के पहले दिन ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां पूरे दिन उड़ती रही. खास कर शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गये. जबकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत न केवल वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभागीय स्तर पर दिशा-निर्देश दिया गया है, बल्कि ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने पर जुर्माना अथवा सजा का भी प्रावधान किया गया है. प्रशासनिक महकमा पहले ही दिन से इस सड़क सुरक्षा सप्ताह को महज औपचारिकता पूरी करने में जुटी है. इस जीता-जागता मिसाल रविवार को देखने को मिली. बाइक पर ट्रिपल नहीं, बल्कि चार नाबालिग सवारी करते दिखे. इस बाइक में पुलिस का लोगों था. वहीं ऑटो-बस व अन्य सवारी वाहन ओवर लोडिंग था. 27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन प्रभात खबर ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की आवाजाही व चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के दायित्वों को नजदीक देखा है. चार नाबालिग कर रहे हैं बाइक पर सवारीशहर के जीआरपी चौक पर एक बाइक पर सवार चार नाबालिग काफी स्पीड में जा रहे थे. उसमें भी यह बाइक किसी पुलिस की लग रही थी. बाइक के पीछे लगे नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा था. इसी चौक पर न केवल ट्रिपल लोडिंग बाइक चल रही थी, बल्कि कई टेंपो व बस भी ओवरलोड नजर आया. ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध चलाये जा रहे वाहनों को वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस की भी नजर पड़ी. लेकिन उसे रोकने-टोकने के बजाय ट्रैफिक पुलिस आपस में बातचीत करते नजर आये. जाम में फंसी डीएम की कार——————–सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन डीएम ललन जी का अंबेस्डर कार शहीद चौक पर जाम में फंस गया. दरअसल, सूबे के पशुपालन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह के साथ ही डीएम का वाहन चल रहा था. शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी जाने के क्रम में चौक पर ही डीएम का कार जाम में फंस गया. उस समय एक ट्रैफिक पुलिस चौक पर नजर नहीं आया. तब डीएम के अंगरक्षक ही उतर कर जाम हटाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद डीएम का कार जाम से निकला. धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग————————शहर के हर चौक-चौराहा से गुजरने वालों कमोबेश हर तरह के वाहनों में ओवर लोडिंग नजर आया. टेंपो, मोटरसाइकिल, बस, ट्रक, ट्रैक्टर, मैजिक, माल वाहक वाहन आदि हर तरह के अधिकांश वाहन रविवार को ओवर लोडिंग में दिखे. जबकि कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में ओवर लोडिंग वाहनों की आवाजाही होती रही. ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रही. सुरक्षा सप्ताह के आज पहले ही ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में जब ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती रहे, तो ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. औपचारिकता बनने की राह पर सुरक्षा सप्ताहरविवार से शुरू हुई 27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह महज औपचारिकता बनने की राह पर है. हालांकि आज पहले दिन डीएम ललन जी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. लेकिन रैली में अधिकांश प्रतिभागी विद्यालय की छात्र-छात्राएं ही थे. जबकि राज्य परिवहन आयुक्त के दिशा-निर्देश के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत खासकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह महज खानापूर्ति न बन जाय. ऑटो से घूमते नजर आये ट्रैफिक पुलिसओवर लोडिंग के साथ-साथ बगैर हेलमेट के भी बाइक चलाते नजर आये. जबकि चौक-चौराहा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस या तो आपसी बातचीत में जुटे थे या फिर ऑटो में घूमते नजर आये. ट्रैफिक नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस पर होती है. लेकिन यहीं ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालक के बगल में बैठ कर यही संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि सइयां भइल कोतवाल तो फिर डर काहे का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें