शिक्षकों से टीटीइ ने किया अभद्र व्यवहार, हंगामा प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार-मालदह रेलखंड के मनिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में शिक्षकों के साथ टीटीइ द्वारा अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर लोगों ने हंगामा किया. जिसके कारण ट्रेन रुकी रही. मामला शांत होने के उपरांत ट्रेन चली. इधर सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि ट्रेन में कुछ मासिक टिकटधारी शिक्षक बोगी में ताश खेलते हुए जाते हैं. बिना बुकिंग के मछली आदि ले जाने वालों को टीटीइ द्वारा यिद भाड़ा चार्ज किया जाता है तो नाहक उन शिक्षकों द्वारा गरीबी का हवाला देते हुए मामले में हस्तक्षेप कर टीटीइ को बिना बुकिंग के माल ले जाने के लिए मजबूर करते हैं, इससे रेलवे राजस्व की क्षति होती है. उन्होंने कहा कि शनिवार को पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे एमएसटी धारी शिक्षक अजय कुमार को टीटीइ द्वारा पकड़ा गया और बाद में छोड़ दिया गया है. लेकिन शिक्षकों के द्वारा टीटीइ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेलवे इस संबंध में जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए लिख रहा है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की घटना विगत 18 दिसंबर को कटिहार-पूर्णिया रेलखंड पर घटी है. इस बात से रेलवे प्रशासन चिंतित हैं.
शक्षिकों से टीटीइ ने किया अभद्र व्यवहार, हंगामा
शिक्षकों से टीटीइ ने किया अभद्र व्यवहार, हंगामा प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार-मालदह रेलखंड के मनिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में शिक्षकों के साथ टीटीइ द्वारा अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर लोगों ने हंगामा किया. जिसके कारण ट्रेन रुकी रही. मामला शांत होने के उपरांत ट्रेन चली. इधर सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि ट्रेन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement