12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से मिला एक क्विंटल गांजा

कोढ़ा: एचएन 31 के पवई चौक के समीप पूर्णिया की ओर से कुरसेला की ओर जा रही मारुति कार (जिसमें तस्करी का गांजा भरा हुआ था) अनियंत्रित हो कर दुर्घटना गस्त हो गयी. इस कार का नंबर डब्लू 7457132 है. उक्त कार को विपरीत दिशा कुरसेला की ओर से आ रही दूसरी कार संख्या बीआर11 […]

कोढ़ा: एचएन 31 के पवई चौक के समीप पूर्णिया की ओर से कुरसेला की ओर जा रही मारुति कार (जिसमें तस्करी का गांजा भरा हुआ था) अनियंत्रित हो कर दुर्घटना गस्त हो गयी. इस कार का नंबर डब्लू 7457132 है. उक्त कार को विपरीत दिशा कुरसेला की ओर से आ रही दूसरी कार संख्या बीआर11 एन 1710 ने टक्कर मारी. इस टक्कर के बाद टक्कर एक ओर तीसरी कार (कार संख्या डब्लूबीओ 2 एन 9285 ) ने उक्त दोनों कार को पीछे से टक्कर मारी. इस तीसरे कार में भी गांजा भरा हुआ था. मौके का फायदा उठाकर तस्कर कार में भी गांजा छोड़कर फरार हो गये. वही घटना में पूर्णिया निवासी मधु देवी (50) व मनोरंजन कुमार (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दे दी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कोढ़ा भेजा है. यहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. वही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दो बंगाल नंबर की कार से 10 किलो गांजा के कुल 11 पॉकेट यानी एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है. जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों असामाजिक तत्वों द्वारा गांजे वाली कार से कई पॉकेट गांजा लूट कर फरार हो गये. अवैध गांजा की सूचना पर कोढ़ा थाना अध्यक्ष बासुकीनाथ झा ने एसआइ ईश्वरी प्रसाद, राजेश्वर कुमार, रामचंद्र यादव व पुलिस बल की मदद से क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व पाये गये गांजा को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें