10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिली अनुदानित बीज की राशि

किसानों को नहीं मिली अनुदानित बीज की राशि फलका. फलका प्रखंड में कृषि विभाग से मिलने वाली चना, गेहूं, मक्का की अनुदानित राशि दो माह बीत जाने के बावजूद किसानों के खाते में नहीं पहुंची है. किसान बैंक में अभी तक टकटकी लगाये हुए हैं. प्रतिदिन बैंक जाते हैं और वापस घर चले आते हैं. […]

किसानों को नहीं मिली अनुदानित बीज की राशि फलका. फलका प्रखंड में कृषि विभाग से मिलने वाली चना, गेहूं, मक्का की अनुदानित राशि दो माह बीत जाने के बावजूद किसानों के खाते में नहीं पहुंची है. किसान बैंक में अभी तक टकटकी लगाये हुए हैं. प्रतिदिन बैंक जाते हैं और वापस घर चले आते हैं. जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रखंड के 489 किसानों को पांच सौ एकड़ के लिए सात लाख 69 हजार रुपये के अनुदान के रूप में गेहूं बीज कृषकों को उपलब्ध कराया गया है. जबकि ढाई सौ एकड़ के लिए चार लाख रुपया ढाई सौ किसानों के बीच मक्का बीज वितरण किया गया है. करीब 50 एकड़ में 50 किसानों को 2660 रुपया लेकर 30 किलोग्राम चना का बीज दिया गया है. जिसमें कुल एक लाख 33 हजार रुपये को बोरो धान 12 एकड़ के लिए 12 किसानों को दिया गया है. साथ ही 12 एकड़ के लिए 12 किसानों को 1200 किसान को सरसों बीज उपलब्ध कराया गया है. परंतु दो माह बीत जाने के बाद भी किसानों को सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं पहुंचा है. मालूम हो कि चने के बीज लेने में किसानों ने 2660 रुपया नकद कृषि विभाग के कार्यालय में जमा कर चना का बीच लिया था. कृषि कर्मियों ने किसानों को आश्वासन दिया था कि दस दिनों के अंदर किसानों के खाते में सब्सिडी की राशि उपलब्ध करा दिया जायेगा. कृषि एसएमएस संजीव कुमार ने बताया कि किसानों का बीज सब्सिडी की राशि अविलंब खाते में डाल दिया जायेगा. इस दिशा में काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें