10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों पर बालू, गट्टिी रखने से आवागमन की समस्या

शहर की सड़कों पर बालू, गिट्टी रखने से आवागमन की समस्या फोटो संख्या-3,4 कैप्सन-ऋषि भवन जाने वाली सड़क पर रखा सामग्री व अनाथालय रोड का हाल. प्रतिनिधि, कटिहार शहर की सड़कों पर ही बालू, गिट्टी रखकर बड़े-बड़े अलिशान भवन का निर्माण कराया जा रहा है. यही नहीं कई स्थानों पर तो स्थायी रूप से सड़क […]

शहर की सड़कों पर बालू, गिट्टी रखने से आवागमन की समस्या फोटो संख्या-3,4 कैप्सन-ऋषि भवन जाने वाली सड़क पर रखा सामग्री व अनाथालय रोड का हाल. प्रतिनिधि, कटिहार शहर की सड़कों पर ही बालू, गिट्टी रखकर बड़े-बड़े अलिशान भवन का निर्माण कराया जा रहा है. यही नहीं कई स्थानों पर तो स्थायी रूप से सड़क पर महीनों तके बालू, गिट्टी रखकर छोड़ दिया जाता है. इससे शहर के लोगों एवं आम लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर भवन निर्माण की सामग्री रखने वालों के खिलाफ पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. स्थानीय लोग इसका सिर्फ इसलिए विरोध नहीं कर पाते हैं कि दूसरे का झगड़ा अपने सर पर कौन लेगा. जिसकी जिम्मेवारी है उनकी ओर से कोई कार्रवाई होती ही नहीं है. ऐसे में कई बार खासकर दो पहिया चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. प्रभात खबर ने सोमवार को शहर के विभिन्न सड़कों का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि सड़कों पर भवन निर्माण की सामग्री रखे जाने से आवागमन में क्या परेशानी होती है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि गली कूचे ही नहीं बल्कि शहर के प्रमुख सड़कों पर भी भवन निर्माण की सामग्री खुले आम रखा जा रहा है. ऋषि भवन जाने वाली रोड का हाल ————————–शहर के शिव मंदिर चौक से ऋषि भवन को जाने वाली सड़क पर सालों भर बालू व गिट्टी रखा जाता है. देखने से लगता है कि यह सड़क मानों भवन निर्माण के सामग्री रखने के लिए सरकार ने बना रखा है. इससे इस सड़क पर आवागमन में स्थानीय लोगों व राहगिरों को परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार बालू, गिट्टी के रखे जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस दिशा में पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कौन बोलने जायेगा. जिसका यह काम है वह देखकर भी कोई कार्रवाई नहीं करता है फिर हम कैसे और क्यों विरोध करें. अनाथालय रोड की स्थिति ———————शहर के अनाथालय रोड में भी पूरे वर्ष भवन निर्माण की सामग्री यूं ही पड़ा रहता है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि सड़क पर काफी मात्रा में बालू बीच सड़क पर रखा हुआ था. 15 फीट चौड़ी सड़क पर मात्र तीन फीट जगह आने-जाने के लिए बचा हुआ था. जिसके कारण यहां बार-बार जाम लग रहा था. यह सड़क न्यू मार्केट व दुर्गास्थान रोड को जोड़ता है. सड़क पर वाहनों का काफी दवाब हमेशा रहता है. लेकिन सड़क पर हमेशा बालू, गिट्टी के रहने से आवागमन में हमेशा लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. जबकि इस सड़क से होकर केबी झा कॉलेज, इस्लामियां स्कूल आदि जगहों पर छात्र-छात्राएं जाते हैं. कई अन्य सड़कों का यही हाल ———————–शहर की कई अन्य सड़कों पर भी भवन निर्माण की सामग्री हमेशा गिरी रहती है. यही नहीं सड़क पर ही भवन निर्माण के दूसरे समान रखने के साथ-साथ सिमेंट, बालू, गिट्टी का मसाला तैयार होता है. सड़क पर ही भवन में लगने वाला छड़ आदि की भी कटाई खुलेआम होता है. लेकिन इसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं होता है. इससे आमलोगों व राहगिरों को परेशानी उठानी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें