17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमओ से आया पत्र, पेईंग वार्ड में हो रहा महिला का इलाज

कटिहार : जिला के एक छोटे से गांव के युवक ने अपनी. पत्र लिखे जाने के कुछ दिन बाद ही उनके घर पर एंबुलेंस आया और पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मरीज के परिवार को जानकारी मिली की पीएमओ कार्यालय से सीएस को बेहतर इलाज कराने का निर्देश […]

कटिहार : जिला के एक छोटे से गांव के युवक ने अपनी. पत्र लिखे जाने के कुछ दिन बाद ही उनके घर पर एंबुलेंस आया और पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

मरीज के परिवार को जानकारी मिली की पीएमओ कार्यालय से सीएस को बेहतर इलाज कराने का निर्देश मिला है. महिला के परिजनों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश के पश्चात इलाज में सहायता मिलने की भी आशा जगी है. यह एक अच्छी पहल है और इससे गरीब व निर्धन लोगों में भी पीएम मोदी के प्रति स्नेह बढ़ेगा और इन लोगों के दिलों में भी मोदी राज कर पायेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार कुरेठा पिंडा का रहने वाला उत्तम सिंह पेशे से निजी सुरक्षा कंपनी एसआइएस में चालक के पद पर कार्यरत है. उनकी मां गंभीर बीमारी से ग्रस्त है. मां का इलाज अपने स्तर पर तो वह करवा रहा था, लेकिन सुधार नहीं हो रहा था. उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी की मां का बड़े अस्पताल में इलाज कराये.
पीएम को लिखी थी चिठ्ठी
उत्तम सिंह के पास एक तो धन का अभाव था, उस पर मां की पीड़ा व व्याकुलता से भी वह काफी चिंतित था. इसी दौरान उसके मन में ख्याल आया कि प्रधानमंत्री से ही कुछ मदद मांगी जाये. अगस्त में उत्तम ने पीएम कार्यालय को एक पत्र लिखा, जिसमें अपनी मां की बीमारी से अवगत कराते हुए पीएम से मदद की गुहार लगायी. पीएमओ कार्यालय से चार माह के अंदर सीएस कार्यालय को पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें वृद्ध महिला को भरती कर सदर अस्पताल में इलाज कराने का निर्देश शामिल था.
पीएमओ कार्यालय से मिला आदेश
पीएमओ कार्यालय ने कटिहार सीएस को पत्र लिखकर पीड़ित महिला का अविलंब इलाज करने का निर्देश दिया. पीएमओ के आदेश पर सीएस एससी झा ने एंबुलेंस भेजकर मरीज को सदर अस्पताल के पेंईग वार्ड में भरती कराया. मरीज की सभी प्रकार की जांच सदर अस्पताल में की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जांचो उपरांत ही मरीज की सही स्थिति का पता चल पायेगा. सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक एसपी साह ने बताया कि अभी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट उपरांत ही मरीज की सही स्थिति के बारे में पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें