दावती जुलूस का किया स्वागतप्रतिनिधि, बलिया बेलौन मिलादुन नबी के जश्न के लिए जगह-जगह दर्जनों तोरण द्वार बनाया गया है. मिलादुन नबी कमेटी के अध्यक्ष हाजी सलीम मुस्तफा, पूर्व मुखिया मो शाहिदूर रहमान, मो जाकीर हुसैन ने बताया मिलादुन नबी के मौके पर बेनीबाड़ी, रैयापुर, बिझाड़ा, सिंहरौल, भैसबंधा, शिकारपुर आदि गांव से निकली जुलूसे मोहम्मदी कुरूम हाट में जमा होगी मिलाद शरीफ में शरीक होंगे. इस अवसर पर जौनपुरी (यूपी) के गद्दीनशी मुफ्ती ओबेदूर रहमान मिलादुन नबी के फजीलत बयान करेंगे. मिलादुन नबी के अवसर पर करीब पचास हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमेटी द्वारा वोलेंटियर की तैनाती किये जाने के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर द्वारा दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष अनुपम कुमार दल बल के साथ उपस्थित रहेंगे. पूर्व मुखिया मो शाहिदूर रहमान ने बताया कि मिलादुन नबी के मौके पर बुधवार को कुरूम हाट से दावती जुलूस निकाला गया. दावती जुलूस का सालमारी में इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम, डॉ अफसर आलम, हाजी मरगुबूल हक, पूर्व प्रमुख अबुल हसनात, मौलाना अबरार आदि द्वारा स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि मिलादुन नबी के एक दिन पूर्व दावती जुलूस के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को मिलाद शरीफ में आने की दावत दी जाती है.
दावती जुलूस का किया स्वागत
दावती जुलूस का किया स्वागतप्रतिनिधि, बलिया बेलौन मिलादुन नबी के जश्न के लिए जगह-जगह दर्जनों तोरण द्वार बनाया गया है. मिलादुन नबी कमेटी के अध्यक्ष हाजी सलीम मुस्तफा, पूर्व मुखिया मो शाहिदूर रहमान, मो जाकीर हुसैन ने बताया मिलादुन नबी के मौके पर बेनीबाड़ी, रैयापुर, बिझाड़ा, सिंहरौल, भैसबंधा, शिकारपुर आदि गांव से निकली जुलूसे मोहम्मदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement