14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी

बरारी : प्रखंड सभागार में आयोजित समारोह में प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, बीडीओ राजकुमार पंडित, जदयू अध्यक्ष ललिता यादव, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रखंड के बाईस ग्राम कचहरी सरपंच को न्याय की पगड़ी पहनायी. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलम कौर व संचालन बीडीओ राजकुमार पंडित ने किया. समारोह में बताया […]

बरारी : प्रखंड सभागार में आयोजित समारोह में प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, बीडीओ राजकुमार पंडित, जदयू अध्यक्ष ललिता यादव, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रखंड के बाईस ग्राम कचहरी सरपंच को न्याय की पगड़ी पहनायी.

समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलम कौर व संचालन बीडीओ राजकुमार पंडित ने किया. समारोह में बताया गया कि ग्राम कचहरी के द्वारा वैधानिक तौर पर समाज में छोटे-छोटे विवाद का निबटारा न्यायिक दंडाधिकारी सह सरपंच ग्राम कचहरी के द्वारा किया जाता है. इससे ग्रामीण जनता को परेशानी से बचाया जा सकता है.

समारोह में प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष मो रकीब, जीपीएस पैक्स चेयरमैन जियाउर रहमान, लक्ष्मीपुर सरपंच रामखेलावन पासवान, विशनपुर सरपंच बिमला देवी, सिक्कट सरपंच मो मुज्जमिल, बरैटा सरपंच पवन अग्रवाल, बरारी सरपंच प्रीति देवी, जगदीशपुर सरपंच नौशाद आलम, काबर सरपंच चंदन सिंह, पश्चिमी बारीनगर मसूदा खातून, पूर्वी बारीनगर की जुबैदा खातून, सुखासन की हविसर खातून, सकरैली के अजय झा, बैसागोविंदपुर की बीबी शायरा, गुरुमेला के सरपंच श्याम यादव, दुर्गापुर सरपंच जिन्नत प्रवीण, सरपंच उमेश साह, भंडारतल सरपंच जयराम शर्मा सहित सरपंच को न्याय पगड़ी पहनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें