कोढ़ा : कोढ़ा थाना परिसर में अंचल पदाधिकारी ने एक बैठक कर एनएच 31 पर अतिक्रमण कर दुकान लगाये लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर खाली करें. मालूम हो कि प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में अतिक्रमणकारी द्वारा सरकारी एवं सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर दैनिक दुकान लगा कर जाम की समस्या उत्पन्न कर देते हैं. जिसके लिए अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने सभी अतिक्रमणकारी को सूचना एवं नोटिस के माध्यम से बाजार को खाली करने का निर्देश जारी किया था
. जिसके बाद अतिक्रमणकारी अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर समझौता करने की बात कही थी. जिस पर अंचल पदाधिकारी द्वारा शनिवार को कोढ़ा थाना परिसर में दुकानदारों के साथ बैठक कर बुधवार तक बाजार को खाली करने का निर्देश दिया गया. जिस पर दुकानदारों ने स्थानीय हाइस्कूल के पोखर के पास दुकान लगाने की बात कही.
जिस बात को लेकर अंचल पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी कटिहार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार से आदेश प्राप्त होने के बाद ही दुकान लगाने की बात कही गयी तथा समय पूर्ण सरकारी जमीन को खाली नहीं करने की स्थिति में गुरुवार को दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ बाजार को खाली करने की बात कही गयी एवं अतिक्रमणकारी दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल करने की बात अंचल पदाधिकारी द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कोढ़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.