17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान से चालकों में हड़कंप

वाहन चेकिंग अभियान से चालकों में हड़कंपफोटो नं. 5,6 कैप्सन-वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान मौजुद पदाधिकारी, पकड़े गये वाहन – 40 हजार से अधिक का जुर्माना वसूलाप्रतिनिधि, कटिहारनगर के जीआरपी चौक पर शुक्रवार को वाहनों की गहन चेकिंग अभियान चलायी गयी. इस अभियान के तहत बड़े वाहनों सहित टेंपो, बाइक आदि बड़ी संख्या में […]

वाहन चेकिंग अभियान से चालकों में हड़कंपफोटो नं. 5,6 कैप्सन-वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान मौजुद पदाधिकारी, पकड़े गये वाहन – 40 हजार से अधिक का जुर्माना वसूलाप्रतिनिधि, कटिहारनगर के जीआरपी चौक पर शुक्रवार को वाहनों की गहन चेकिंग अभियान चलायी गयी. इस अभियान के तहत बड़े वाहनों सहित टेंपो, बाइक आदि बड़ी संख्या में पकड़े गये. जिसे उचित जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. हाल यह हो गया था कि वाहन चालक अपना रास्ता बदलकर चलने को विवश हो गये. चेकिंग अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लाल बाबू यादव सहित सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ सहायक थाना के पुलिस कर्मी भारी संख्या में मौजूद थे. सघन चेकिंग के दौरान कागजातों के अभाव वाले वाहन चालकों को रेल परिसर में टेबुल लगा कर तुरंत जुर्माना निर्धारित कर वसूला गया. इसके लिए कार्यालय कर्मी श्रीकांत मिश्रा, अरविंद झा, इजराहुल हक, मुर्शीद आलम आदि जुर्माना राशि वसूल कर रसीद देने का कार्य वसूली किया. जबकि वाहनों को पकड़ने और निगरानी में रखने के लिए गृहरक्षक हवलदार उगेंद्र मंडल, अरूप घोष, मो हबीब, अजीत कुमार, सुभाष कुमार एवं हरिनंदन साह आदि मुस्तैद रहे. खबर का असर प्रभात खबर ने शहर में बगैर नंबर प्लेट के वाहन चलने, ओवर लोडिंग वाहनों का परिचालन सहित शहर में चेकिंग अभियान नहीं होने से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर करने के दौरान डीटीओ से लिये गये प्रतिक्रिया में उन्होंने अभियान चलाने की बात कही थी. इसी के तहत शुक्रवार को जीआरपी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कहते हैं डीटीओडीटीओ अमरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत बाइक, टेंपो आदि कुल 76 गाडि़यों को पकड़ा गया. इन वाहनों से कुल 40200 रुपये जुर्माना वसूला गया. यह अभियान लगातार जारी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि वाहन परिचालन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें