19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने ए एस आइ पर लगाया गवाही के बहाने अकेले रात में बुलाने का आरोप

महिला ने ए एस आइ पर लगाया गवाही के बहाने अकेले रात में बुलाने का आरोपएएसपी ने दिये जांच के आदेशजमीन विवाद में एक माह पूर्व पीड़ित महिला व उसकी मां के साथ पड़ोसी ने की थी मारपीटउस समय थाना में नहीं की गई प्राथमिकी दर्ज, न्यायालय में परिवारवाद कराया गया दायरफोटो- 1 एएसपी के […]

महिला ने ए एस आइ पर लगाया गवाही के बहाने अकेले रात में बुलाने का आरोपएएसपी ने दिये जांच के आदेशजमीन विवाद में एक माह पूर्व पीड़ित महिला व उसकी मां के साथ पड़ोसी ने की थी मारपीटउस समय थाना में नहीं की गई प्राथमिकी दर्ज, न्यायालय में परिवारवाद कराया गया दायरफोटो- 1 एएसपी के सामने शिकायत करतीं पीड़ित महिला व आरोपी सहायक अवर निरीक्षक.प्रतिनिधि, कटिहारजब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो लोग कहां और किसके पास अपनी सुरक्षा की गुहार लगायेगें. गुरुवार को फलका मोरसंडा के एक महिला ने एएसपी छोटे लाल प्रसाद को फलका थाना में पदस्थापित ए एस आइ के विरूद्ध आवेदन दिया है . महिला साजिया बानों (काल्पनिक नाम )जिसका पति बाहर दिल्ली में रहता है. जमीनी विवाद को लेकर एक माह पूर्व उसे वह उसकी मां को पड़ोसी ने पीटकर घायल कर दिया था. घटना बाबत पीड़िता थाने भी पहुंची लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसका थाने में प्राथमिकी दर्ज नही किया गया . न्यायालय में परिवाद कराया दायरघटना को लेकर साजिया पति शेख बानो ने न्यायालय में उक्त घटना को लेकर 2484/15 परिवाद दायर कराया. जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर फलका थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया. उक्त घटना को लेकर फलका के ए एस आइ मदन महतो ने उस महिला को गवाह के लिए उससे संपर्क किया. महिला ने लगाया आरोपपीड़ित महिला ने ए एस आइ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त ए एस आइ के पास जब में चार गवाह के साथ पहुंची तो उन्होंने कहा कि अकेले बयान देने आना अभी तुम्हारा बयान नही हो पायेगा. महिला ने कहा कि जब उसका मन करता उसके मोबाईल पर फोन कर देता है कि सात बजे रात में आना अकेली आना, तो आठ बजे आना. कभी कटिहार से साथ फलका चलने की बात करती. महिला का आरोप था कि उक्त मारपीट मामले में आरोपी ए एस आइ ने कहा अगर तुम मेरी बात मानोगी तो तुम्हारे फेवर में केश बनाउंगा. अब सवाल यह उठता है कि महिला से किस तरह वह अपनी बात मनवाना चाहते थे. महिला ने सीधे तौर पर कहा कि आरोपी ए एस आइ उससे अकेले में मिलना चाहते थे. कहते है आरोपी ए एस आईआरोपी ए एस आइ से बात करने पर उसने कहा कि न्यायालय के आदेश के उपरांत उसका बयान आवश्यक था जिसके लिए मैने उससे संपर्क किया था. लेकिन उसका पीड़ित महिला गलत अर्थ निकालकर मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रही है. इस प्रकार का आरोप लगाकर विपक्षी पर शीघ्र कार्रवाई के लिए उकसाने का प्रयास कर रही है. जब तक मामले में दोनों पक्ष का बयान व मामले की जांच नही हो जाती . तब तक किस प्रकार कार्रवाई होगी. इसलिए महिला ने बेबुनियाद आरोप लगाया है. कहते है ए एसपीइस संदर्भ में ए एसपी छोटे लाल प्रसाद ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय आदेश उपरांत ए एस आई उक्त पीड़ित महिला के बयान के लिए उससे संपर्क किया था. पीड़ित महिला के द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर मामले की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होगें उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें