19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीर मजार व हटिया घाट डेंजर जोन में

पीर मजार व हटिया घाट डेंजर जोन मेंएसडीओ ने छठ को लेकर की बैठक, घाटों की समीक्षा की फोटो नं. 36 कैप्सन – बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.मनिहारी. अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में छठ पर्व व दीपावली को लेकर बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने की. इस बैठक में छठ पर्व […]

पीर मजार व हटिया घाट डेंजर जोन मेंएसडीओ ने छठ को लेकर की बैठक, घाटों की समीक्षा की फोटो नं. 36 कैप्सन – बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.मनिहारी. अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में छठ पर्व व दीपावली को लेकर बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने की. इस बैठक में छठ पर्व को लेकर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने को लेकर चर्चा की गयी. प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन से छठ पर्व तक लाखों की संख्या में छठवर्ती गंगा स्नान करने आते हैं. गंगा तट पर श्रद्धालुओं को हर समय सुविधा देने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. मनिहारी गंगा तट से आंबेडकर चौक तक 11 से 18 नवंबर तक भारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा. -घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ये व्यवस्थागंगा तट पर लाइट, बैरिकेडिंग, महाजाल की व्यवस्था की जायेगी. गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर हमेशा तैनात रहेंगे. मोटर वोट की व्यवस्था भी की जायेगी. गंगा तट पर सुबह-शाम नगर पंचायत की ओर से सफाई करायी जायेगी. पीर मजार घाट व हटिया घाट को डेंजर घोषित किया गया है. यहां स्नान करने पर पाबंदी रहेगी. अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. महिला श्रद्धालुओं के वस्त्र परिवर्तन के लिए अस्थायी कमरा का निर्माण होगा. गंगा तट पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था की जायेगी. -घाटों पर अस्थायी शौचालय का निर्माणबोल बम सेवा समिति और संस्था नई किरण गंगा घाट पर पांच-पांच अस्थायी शौचालय का निर्माण करेगी. मनिहारी घाट गिट्टी संघ सीसीटीवी कैमरा सेट उपलब्ध करायेगी. छठ पर्व को लेकर वरीय प्रभार में भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिनेश कुमार मंडल और पुलिस इंस्पेक्टर अनिमेष सिंह रहेंगे. गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर लगाया जायेगा, जिसमें मेडिकल टीम की व्यवस्था होगी. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल के सभी छठ घाटों की जांच का निर्देश बीडीओ व थानाध्यक्ष को देते हुए वहां लाइट और अन्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. बीडीओ और थानाध्यक्ष चचरी पुल की भी मॉनिटरिंग करेंगे. चचरी पुल के समीप दफादार, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासनिक स्तर पर सभी सुविधा प्रदान की जायेगी. उन्होंने संस्था और स्थानीय लोगों व बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने बताया कि नवाबगंज से वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था होगी. नवाबगंज से बल्दियाबाड़ी होते हुए मनिहारी पहुंचना है. वाहन पार्किंग की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय में की जायेगी. वहीं वापस आंबेडकर चौक होते हुए वाहन जायेंगे. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बीडीओ श्री राम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति, अमदाबाद बीडीओ रंधीर कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष सुनील पासवान, कुंदन सिंह, प्रदुमण ओझा, देवन शर्मा, अंगद ठाकुर, संस्था नई किरण सचिव मनोज गुप्ता, शरीफ सरकार, पार्षद अशोक कुमार, गुड्डू यादव, मंसूर आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें