जीत की खुशी में मनी होली, दीवालीफोटो-33 कैप्सन-खुशी का इजहार करते समर्थक.प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के लोगों को विधान सभा चुनाव में परिणाम से दोहरी खुशी हासिल हुई. जहां कोढा विधानसभा से पूनम पासवान की जीत पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं काफी खुशी व्याप्त है. प्रखंड प्रखंड के नीरज यादव बरारी विधान सभा से 14500 वोटों से जीत प्राप्त कर प्रखंड वासियों को दोहरा खुशी दी है. प्रखंड वासी काफी उत्साह एवं प्रसन्न है. मालूम हो कि आजादी के 66 वें वर्ष बीत जाने के बाद फलका प्रखंड से कोई विधायक नही बने थे. प्रखंड के पोठिया निवासी नीरज ने बरारी विधान सभा से ऐतिहासिक जीत हासिल की. प्रखंड के लोगों ने नीरज यादव की जीत पर अबीर व गुलाल उड़ाये वही जीत की खुशी में पटाके भी जलाये. नीरज यादव के घर पर लोगों की भीड़ लगी थी. वृद्ध पिता राजेंद्र प्रसाद यादव के आंखों में खुशी के आंसू बह रहे थे जबकि मां मीरा देवी अपने बेटे की जीत पर लोगों को दुआऐं दे रही थी. उनके पत्नी बेबी देवी का खुशी का ठिकाना नही था. साथ ही पुत्र राजा,पुत्री रोहानी, गुडि़या, रौनक, अपने पिता के जीत पर लोगों के पैर छुकर आर्शिवाद ले रही साथ ही अपने बुढे दादा दादी को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रही थी.
BREAKING NEWS
जीत की खुशी में मनी होली, दीवाली
जीत की खुशी में मनी होली, दीवालीफोटो-33 कैप्सन-खुशी का इजहार करते समर्थक.प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के लोगों को विधान सभा चुनाव में परिणाम से दोहरी खुशी हासिल हुई. जहां कोढा विधानसभा से पूनम पासवान की जीत पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं काफी खुशी व्याप्त है. प्रखंड प्रखंड के नीरज यादव बरारी विधान सभा से 14500 वोटों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement