12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नष्पिक्ष व भयमुक्त होगा मतदान

कटिहार : जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण के तहत गुरुवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को आवंटित मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान […]

कटिहार : जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण के तहत गुरुवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को आवंटित मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया है.

स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मतदान कर्मियों, सेक्टर दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग दंडाधिकारी सहित मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है. 8975 कर्मी लगे हैं मतदान कार्य मेंजिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 8975 मतदान कर्मियों को लगाया गया है.

बुधवार को विधानसभावार बनाये गये सामग्री वितरण केंद्र में मतदान कर्मियों सामग्री उपलब्ध कराया गया है. सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी के स्थानीय प्रशासन के द्वारा वाहन भी उपलब्ध कराया गया है. वाहन पर सवार होकर पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं. डोर-टू-डोर जन संपर्क में जुटे रहे प्रत्याशीविधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशियों द्वारा बुधवार को डोर-टू-डोर संपर्क कर वोट देने की अपील की गयी.

खासकर चुनावी रेस में शामिल प्रमुख प्रत्याशियों ने अलग-अलग रणनीतियों के तहत अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर वोटरों को रिझाने में जुटे रहे. हालांकि अभी भी मतदाता खामोश दिख रही है. मतदाता द्वारा पत्ता नहीं खोले जाने से प्रत्याशियों में बेचैनी भी देखी जा रही है. यद्यपि, मतदाता मन ही मन यह तय कर लिये हैं कि उन्हें किसे वोट देना है.

लेकिन साफ तौर से मतदाता यह जाहिर करने से बच रहे हैं. मतदाता संपर्क करने वाले सभी प्रत्याशियों को खुश कर रहे हैं. एक हजार से तीन हजार तक में हो रहा है बूथ मैनेजमेंटयह सर्व विदित है कि चुनाव में जीत के लिए बूथ मैनेजमेंट की रणनीति काफी कारगर होती रही है. यही वजह है कि इस विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख प्रत्याशियों के द्वारा बूथ मैनेजमेंट पर अत्यधिक जोर दिया जा रहा है. खासकर पोलिंग एजेंट व उसकी टीम पर प्रत्याशियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

जानकारों की मानें तो पोलिंग एजेंट व उनकी टीम में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए प्रति बूथ पांच सौ रुपये से तीन हजार रुपये तक प्रमुख प्रत्याशी खर्च कर रहे हैं. वोटरों को रिझाने के अलग-अलग तरीकेविधानसभा चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को होना है. ऐसे में बुधवार को प्रमुख प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह की उपायों पर जोर दिया.

जानकारों के अनुसार गोपनीय व चोरी-छिपे तरीके से प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा शराब व नकदी सहित विभिन्न तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की गयी. हालांकि मतदान केंद्रों पर वोटर किसके पक्ष में मतदान करते हैं, यह तो आठ नवंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा. लेकिन जिस तरह चुनाव में चोरी-छिपे धन-बल का प्रयोग किया जा रहा है. उससे साफ जाहिर है कि प्रमुख प्रत्याशी किसी भी तरह चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के फिराक में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें